featured देश बिहार

नीतीश से नाराजगी पर बोले शरद यादव, ‘गठबंधन टूटने का अफसोस है’

sharad yadav and nitish kumar नीतीश से नाराजगी पर बोले शरद यादव, 'गठबंधन टूटने का अफसोस है'

बिहार में इन दिनों राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद कही पर तो उन्हें अच्छा बताया जा रहा है तो कही पर उनकी निंदा भी की जा रही है। कांग्रेस और आरजेडी की तरफ से खूब सारी बयानबाजी की जा रही है। वही जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष तथा पार्टी से सांसद शरद यादव सीएम नीतीश के इस फैसले पर पहली बार मीडिया के सामने आए हैं। पहले वह मीडिया के सवालों से बचते नजर आ रहे थे लेकिन मीडिया के सामने आने से पहले उन्होंने ट्वीट कर इस पर अपना विरोध जताया तथा अब मीडिया के सामने आकर अपनी नाराजगी जताई है।

sharad yadav disagree, decision in bihar, cm nitish kumar
sharad yadav and nitish kumar

मीडिया के सामने आने के बाद उन्होंने कहा है कि उन्हें बिहार में महागठबंधन टूटने का काफी अफसोस है और वह नीतीश कुमार के इस फैसले से सहमत नहीं हैं, जो हुआ अप्रिय हुआ है और बिहार में महागठबंधन टूटने का उन्हें काफी अफसोस है। बिहार में नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी से हाथ मिलाने से शरद यादव काफी नाराज देखे जा रहे हैं। जेडीयू से राज्यसभा सांसद अली अनवर भी सीएम के इस फैसले के खिलाफ देखे जा रहे हैं। महागठबंधन के टूटने को उन्होंने राष्ट्रीय आपदा बताया है। तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद और सीपीआई नेता डी राजा ने शरद यादव से मुलाकात की थी। उन्होंने दिल्ली वाले आवास पर उनसे मुलाकात की थी।

जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के मुलाकात में डी राजा ने शरद यादव से नीतीश कुमार के फैसले को गलत बताया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डी राजा ने शरद यादव से नीतीश कुमार और बीजेपी के खिलाफ होने की बात कही है और उन्हें विपक्ष में आने के लिए बोला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जी राजा ने शरद यादव से गठबंधन टूटने पर आने वाले वक्त को लेकर चर्चा की है। आपको बता दें कि डी राजा से पहले सीताराम येचुरी भी शरद यादव से मुलाकात कर चुके हैं।

Related posts

Budget 2022: मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस, निजीकरण से कर्मचारी कल्याण संभव नहीं – सुनील यादव

Neetu Rajbhar

Uttarakhand News: चम्पावत के दौरे पर पहुंचे सीएम धामी, कैप्टन (सेवा.नि.) करम सिंह सामंत के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

Rahul

Share Market Opening: तेजी के साथ शेयर बाजार की शुरूआत, सेंसेक्स में 220 अंक की तेजी

Rahul