featured देश

शरद पवार ने ठुकराया था सोनिया द्वारा दिए गए राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने का प्रस्ताव

aa 2 शरद पवार ने ठुकराया था सोनिया द्वारा दिए गए राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने का प्रस्ताव

मुंबई। विपक्ष राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार खड़ा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। इन्हीं कोशिशों के बीच एनसीपी की तरफ से बड़ा बयान आया है। एनसीपी का कहना है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के सामने राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनने का प्रस्ताव रखा था जिसे पवार ने ठुकरा दिया था।

aa 2 शरद पवार ने ठुकराया था सोनिया द्वारा दिए गए राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने का प्रस्ताव

बता दें कि मुंबई स्थित पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए मलिक ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने यह प्रस्ताव खुद राकांपा मुखिया के सामने रखा था, लेकिन पवार ने इस ऑफर को स्वीकारने से इंकार कर दिया। मलिक ने यह भी बताया कि,एनसीपी की कोशिश है। कि राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार उतारने के लिए गैर एनडीए दलों का गठबंधन होना चाहिए।

वहीं राष्ट्रपति चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को हराने के लिए विपक्षी दल एकजुट होना शुरू हो गए हैं। इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अन्य विपक्षी पार्टियां कई बैठकें कर चुकी हैं, वहीं पवार पहले भी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्श गांव में वाई-फाई सेवा शुरू

bharatkhabar

गौरी हत्याकांड: आरोपियों की सूचना देने पर 10 लाख का इनाम

Pradeep sharma

अयोध्या से शुरू होगी रामराज्य रथ यात्रा, 41 दिनों में छह राज्यों से होकर गुजरेगी

Vijay Shrer