featured देश

शंकर सिंह वाघेला कर सकते हैं पार्टी छोड़ने का ऐलान

shankar singh vaghela, quit congress, gujrat, bjp, bharat singh solanki

इन दिनों कांग्रेस पार्टी में खलबली मची हुई है। कांग्रेस पार्टी के कई नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं और कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। इसी श्रेणी में गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। पिछले लंबे वक्त से वह पार्टी से नाराज चल रहे हैं। जिसके बाद शुक्रवार को शंकर सिंह वाघेला पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं।

shankar singh vaghela, quit congress, gujrat, bjp, bharat singh solanki
shankar singh vaghela

शुक्रवार को शंगर सिंह वाघेला का जन्मदिन है और इस दिन अपना जन्मदिन कार्यकर्ताओं के साथ मना रहे हैं। जिसके लिए गांधीनगर में वाघेला कार्यकर्ताओं के साथ नजर आएंगे। शुक्रवार से पहले वह दिल्ली में थे। गुजरात में कांग्रेस के दो फाड़ हो गए हैं। एक तरफ शंकर सिंह वाघेला तो दूसरी तरफ भरत सिंह सोलंकी नजर आ रहे हैं। ऐसे में शंकर सिंह वाघेला ने पिछले दिनों यह साफ कर दिया था कि वह बीजेपी में नहीं जाना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाया था।

शंकर सिंह वाघेला ने कहा था कि अगर गुजरात में पार्टी का रुख इसी तरह का रहा तो वह पार्टी के साथ नहीं रहेंग। उन्होंने राज्य के अन्य नेताओं द्वारा उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की बात कही थी। लंबे वक्त से पार्टी से नाराज चल रहे वाघेला ने कांग्रेस नेतृत्व की निंदा करते हुए कहा था कि पार्टी में दूरदर्शिता ना होने की बात कही थी। वाघेला के इस दौरे को कांग्रेस पार्टी पर दबाव बनाने के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार जानकारी है कि वाघेला की मांग है पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर खड़ा करें और इस साल के अंत में गुजरात में चुनाव भी होने जा रहे हैं।

Related posts

बिहार: ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं करेंगे पुलिसकर्मी, DGP ने जारी किया आदेश

pratiyush chaubey

अमिताभ बच्चन बना रहे हैं आज अपना 79वां जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी ये ख़ास बातें

Kalpana Chauhan

जम्मू के भी कण कण में राम

Mamta Gautam