featured धर्म यूपी

10 जून को इन राशियों का बन रहा है अदभुत योग, शनि जयंती पर करें ये उपाय

10 जून को इन राशियों का बन रहा है अदभुत योग, शनि जयंती पर करें ये उपाय

लखनऊः पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव जी का जन्म जेष्ठ कृष्ण अमावस्या को हुआ था, इसी कारण इस दिन शानिदेवजी का जन्मदिन शनि जयंती के रूप में मनाते हैं। भगवान शनिदेव का जन्म पुराणों के अनुसार जेष्ठ महीने के कृष्ण पक्ष अमावस्या को हुआ था। इसी वजह से इस दिन को शनिदेव की जयंती के रुप में मनाते हैं। नवग्रहों में भगवान शनि ही एक ऐसे ग्रह हैं जिनका जन्मदिन मनाया जाता है।

शनि अमावस्या के संबंध में कहा जाता है कि साल भर में जो अमावस्या केवल शनिवार को होती है, उसे शनि अमावस योग कहते हैं। इस वर्ष 10 जून 2021, गुरुवार को उदया तिथि अनुसार अमावस्या है। जेष्ठ माह के कृष्ण पक्षीय अमावस्या को शानिदेवजी की जयंती है। इस दिन रोहिणी नक्षत्र, धृति योग बन रहा है। इसी दिन स्त्रियों के लिए विशेष वट सावित्री व्रत भी है। वटसावित्री व्रत जेष्ठ मास के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी से अमावस्या अथवा पूर्णिमा तक करने का विधान है लेकिन अधिकतर स्त्रियां इसे अमावस्या को ही करतीं हैं, यह स्त्रियों का महत्वपूर्ण पर्व है।

कहा जाता है कि इस दिन देव पितृ कार्य अमावस्या भी होने के कारण पितरों को प्रसन्न करने का भी दिन है। इस शनि जयंती के दिन महाकालेश्वर की नगरी में द्वादश लिंगों “महाकाल लिंग जिसे शानिदेवजी की उच्च राशि तुला का ज्योतिर्लिंग माना जाता है। इनकी पूजा अर्चना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने का यह विशेष दिन है।

शनि जयंती के दिन क्या करें?

इस दिन सूर्यास्त के बाद स्नानादि के बाद हरड़ का तेल शरीर पर लगायें, पश्चिम दिशा की ओर एक चौकी रखकर उस पर काला वस्त्र बिछायें, श्याम रंग के नीले लाजवन्ती के पुष्प बिछायें तथा पीपल के पत्ते पर शनि यंत्र स्थापित करें। सरसों के तेल का दीपक, धूप जलायें, नैवेध चढ़ाने के लिए काले उरद का हलवा, काले तिल से बने लड्डू, अक्षत, गंगाजल, विल्बपत्र, काले रंग के फूल आदि रखें। चौकी के चारों ओर तिल के तेल से भरी कटोरियां रखें। इसमें काले तिल के दाने, एक सिक्का, एक पंच मुखी रूद्राक्ष डालें। शनि के मंत्रों का जाप, साधना आदि करने के उपरांत सात अथवा ग्यारहा शनिवार को इन कटोरियों में अपने चेहरे की छाया देखने के बाद शानिदेवजी के स्मरण के साथ शनि का दान लेने वालों को दें। इस प्रकार पूजा अर्चना करने से दुर्घटना, गंभीर रोग, अकाल मृत्यु, शास्त्राघात से शानिदेवजी मुक्त रखते हैं।

शनि जयंती पर राशि अनुसार करें दान, होगा कल्याण
  1. मेष: काले कपड़े में साबुत काली उड़द, सात लोहे की कीलें, पांच कोयले के टुकड़े रखकर सात गांठें लगाकर अपने सिर से उसार कर किसी डाकोत को दें और ॐ शान्ताय नमः मंत्र का जाप करें
  2. वृष: सरसों के तेल से शनि देव का अभिषेक करके 108 दीपक प्रज्वलित कर शनि मंत्रों का जाप करें
  3. मिथुनः सात अनाज ज्वार, बाजरा, मूंग, मोट, गेहूं, मसूर और उड़द मिलाकर अपने ऊपर से उसार कर पक्षियों को दें और हनुमानजी के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करें
  4. कर्क: काले जूते, काले कपड़े व लोहे का बर्तन किसी जरूरतमंद को दान करें। भगवान शिव के मंदिर में 5 बादाम चढ़ाएं
  5. सिंह: काली गाय की सेवा करें, पूजा करें और उनकी परिक्रमा करके उन्हें तिल के लड्डू खिलाएं। ॐ सूर्यपुत्राय नमः मंत्र की एक माला जाप करें
  6. कन्या: 11 साबुत नारियल बहते जल में प्रवाहित करके मंत्र ॐ म्हनीयगुणात्मने नमः मंत्र की एक माला जाप करें
  7. तुला: गेहूं के आटे की दो रोटी लेकर एक पर तेल और दूसरे पर घी लगा दें। घी वाली रोटी पर थोड़ा गुड़ रखकर काली गाय को खिलाएं और दूसरी रोटी दूध में डालकर काले कुत्ते को खिलाएं। ॐ छाया पुत्राय नमः मंत्र का जाप करें
  8. वृश्चिक: कांसे की कटोरी में सरसों का तेल भरकर उसमे घर के सदस्य मुंह देखकर छाया दान करें फिर काले कपड़े में काले उड़द, दो काला कोयला और लोहे की कील रखकर सभी सामग्री डाकोत को दान करें
  9. धनु: हनुमानजी को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर चोला चढ़ायें। यथा सम्भव सुंदरकांड का पाठ करें
  10. मकर: सूर्योदय के समय ताबें के लोटे में जल भरकर पीपल के वृक्ष में अर्पित करें और ॐ शर्वाय नमः के मंत्र का जाप करें। काले कुत्तों और बंदरों को लड्डू खिलाएं
  11. कुम्भ: कुष्ठ रोगियों को भोजन कराएं व उन्हें चमड़े के जूते चप्पल, कंबल तेल, काला छाता, कपड़े आदि का दान दें, संध्याकाल के समय पीपल के वृक्ष में जल, दूध, शहद, शक्कर, गुड़, गंगाजल मिश्रित मीठा जल काले तिल के साथ अर्पित करें
  12. मीनः हनुमानजी, भैरवजी, शानिदेवजी के दर्शन करें एवं शनि मंदिर में राजा दशरथ द्वारा रचित दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें

ज्योतिषाचार्य पं राजीव शर्मा

बालाजी ज्योतिष संस्थान, बरेली

Related posts

आज ही है महाष्टमी और महानवमी की पूजा, जानें कैसे करें कन्या पूजन

Trinath Mishra

सावन का तीसरा सोमवार है बहुत खास, बन रहे हैं शुभ संयोग

mohini kushwaha

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों तीसरी सूची

mahesh yadav