featured देश

शक्तिकांत दास ने कहा बैंकों और ATM में कैश निकासी की सीमा बढा़ई गई

shashikant das शक्तिकांत दास ने कहा बैंकों और ATM में कैश निकासी की सीमा बढा़ई गई

नई दिल्ली। 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अवैध करने की घोषणा के बाद देशभर में मची अफरा-तफरी को रोकने के मकसद से सरकार ने लोगों को कुछ हद तक राहत दी है।

shashikant-das

अपडेट:-

  • दास ने कहा ब्रॉन्च और पोस्ट ऑफिस में कैश बढ़ाया जाएगा
  • दास ने कहा निजी बिलों के लिए पुराने नोट चलेंगे
  • दास ने कहा किसी को दिक्कत ने हो 4 अलग-अलग लाइनें लगेगी
  • दास ने कहा पेंशनर 15 जनवरी तक दे सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट
  • शक्तिकांत ने कहा कि जरुरी सेवाओं के लिए पुराने नोट चलेंगे
  • दास ने कहा तकनीकी बदलाव वाले एटीएम से ही 2500 रुपए निकाल पाएंगे
  • दास ने कहा हर एटीएम से 2500 रुपए नहीं निकलेंगे
  • दास ने कहा बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए अलग लाइन होगी
  • शक्तिकांत ने कहा एटीएम की मशीन में बदलाव किए जा रहें हैं
  • दास ने कहा अस्पतालों के बाहर कैश वैन की सुविधा होगी
  • शक्तिकांत ने कहा ग्रामीण इलाको  में कैश उपलब्धता बढ़ेगी
  • दास ने कहा बैंक से रोजाना 4500 रुपए बदल सकते हैं
  • दास ने कहा माइक्रो एटीएम की संख्या बढ़ाई जाएगी
  • एटीएम से रोजाना 2500 रुपए निकाल सकते हैं
  • बैंक से हफ्ते में 20,000 रुपए निकाल सकते हैं
  • बैंकों और एटीएमो में कैश निकासी की सीमा बढा़ई जाएगी

Related posts

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से सात लोगों की मौत, कोविड-19 के मामलों की संख्या 400 पार 

Rani Naqvi

राजीव गांधी प्रौधोगिकी संस्थान का अमेठी में हुआ लोकार्पण

Anuradha Singh

सेल्फी प्रेमियों के लिए बुरी खबर हो सकते है इस गंभीर बीमारी का शिकार

mohini kushwaha