featured देश राज्य

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शाह का दावा, 2019 में BJP को मिलेगा प्रचंड बहुमत

अमित शाह हमारे पास दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शाह का दावा, 2019 में BJP को मिलेगा प्रचंड बहुमत

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति की आज यहां बैठक शुरू हो गयी जिसमें लोकसभा एवं कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों की रणनीति, संगठनात्मक स्थिति की समीक्षा, पार्टी के विस्तार, सरकार की विकास एवं जनकल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर विचार किया जाएगा।

अमित शाह हमारे पास दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शाह का दावा, 2019 में BJP को मिलेगा प्रचंड बहुमत

2019 में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलेगा

डॉ.अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय संस्थान में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने की जबकि संगठन महासचिव रामलाल ने संचालन किया। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महासचिव, संगठन से जुड़े पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री आदि हिस्सा ले रहे हैं।  शाह ने इस अवसर पर संगठन को मकाबूत बनाने, सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने और उसका प्रचार प्रसार निचले स्तर तक करने तथा चुनाव की तैयारी बूथ स्तर पर करने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलेगा। पिछले चुनाव से भी ज्यादा सीटे जीतेंगे। हमारे पास दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता है।

अटल की स्मृतियों के साए में होगी बैठक

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में हो रही इस बैठक में पार्टी अपने शीर्ष नेता के प्रति विशेष प्रस्ताव व श्रद्धांजलि व विभिन्न भाषणों के जरिए उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर करेगी। पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह भाजपा की पहली बैठक है, जिसमें अटल नहीं होंगे। इसके पहले वे अस्वस्थता के चलते कई बार बैठक में नहीं आ सके, लेकिन पार्टी को उनकी मौजूदगी का अहसास रहता था। अब उनका मार्गदर्शन ही पार्टी का पथ प्रदर्शक बनेगा।

Related posts

छतरपुर: सीएम शिवराज सिंह चौहान के फिसले पैर,सीढ़ियों से गिरे नीचें

rituraj

BSNL के 77,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) चुना

Trinath Mishra

HP Cabinet Meeting: आज CM सुक्खू की अध्यक्षता में होगी हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग

Rahul