दुनिया मनोरंजन

दावोस में शाहरुख ने की पीएम मोदी के अभियान की तारीफ

sharukh khan and pm modi दावोस में शाहरुख ने की पीएम मोदी के अभियान की तारीफ

नई दिल्ली। शाहरुख खान इस वक्त दावोस में है जहां उन्हें क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शाहरुख खान ने नमस्ते के साथ अपनी स्पीच शुरु की और संस्था की ओर से किए जा रहे काम के बारे में बताया।किंग खान को ये अवॉर्ड बच्चों और एसिड शिकार महिला के साथ काम करने के लिए मिला है।

 

sharukh khan and pm modi दावोस में शाहरुख ने की पीएम मोदी के अभियान की तारीफ

दावोस में विश्व आर्थक मंच की ओर से सम्मानित होने के बाद शाहरुख ने सामाजिक मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी का अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बहुत ही अच्छा है और तीन तलाक के खिलाफ महिलाओं के लिए लाया गया उठाया गया काम भी सराहनीय है।

पीएम मोदी के इस अभियान के साथ उन्होंने मेक इन इंडिया अभियान को विशेष महत्व देते हैं।पीएम ने देश को वैसा ही बनाया है जैसी उनसे उम्मीद थी।बता दें कि स्विटजरलैंड के दावोस में 48वां सम्मेलन आयोजित किया गया है।

Related posts

पीएम की इजाज़त के बिना नहीं होगी केजरीवाल पर बनी फिल्म रिलीज

kumari ashu

पिछले 24 घंटे में चीन में सिर्फ एक मामला कोरोना पॉजिटिव आया, अमेरिका में आंकड़ा 100 के पार

US Bureau