featured देश

किंग खान हुए पीएम मोदी के मुरीद : कहा उठाया बेहद स्मार्ट कदम

Shahrukh Khan said PM Modi has taken very smart step किंग खान हुए पीएम मोदी के मुरीद : कहा उठाया बेहद स्मार्ट कदम

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काले धन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1,000 रुपये के नोट का चलन बंद करने का फैसला लिए जाने के फैसले को राजनीति से प्रेरित नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि यह राजनीति से प्रेरित नहीं है और यह एक अच्छा कदम है। मंगलवार देर रात केंद्र सरकार की तरफ से इस फैसले की जानकारी दी गई थी।शाहरुख ने बुधवार रात ट्वीट किया, दूरदर्शी। बेहद स्मार्ट और राजनीति से प्रेरित नहीं। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। नरेंद्र मोदी का बहुत बढ़िया कदम।

 

हिंदी फिल्म जगत में 25 साल पूरे करने वाले शाहरूख ने कुछ मीठा हो जाए के निर्देशक समर खान द्वारा अपने जीवन पर (शाहरुख) लिखे किताब ‘एसआरके 25 इयर्स ऑफ अ स्टाइल विद लाइफ’ को लांच किया। अभिनेता ने समर खान का आभार जताते हुए ट्वीट किया, आपका धन्यवाद समर खान। यह बेहद खास है। किताब बहुत प्यारी है और मेरा छोटा बेटा अपने पापा की ढ़ेर सारी तस्वीर देखकर बहुत खुश है। जीवन के 25 साल।

Related posts

जामा मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज के बाद आखिर क्यों फूट-फूट कर रोये इमाम बूखारी

Shubham Gupta

सीएम योगी ने किया पर्यटक आवास गृह बद्रीनाथ शिलान्यास, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रहे साथ

Hemant Jaiman

New Year Celebrations: नए साल के जश्न को लेकर हिमाचल व उत्तराखंड सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Rahul