featured देश

शाह ने दी शिवसेना को चेतावनी, कहा- गठबंधन नहीं हुआ तो सहयोगियों को भी हराएगी बीजेपी

amit shah शाह ने दी शिवसेना को चेतावनी, कहा- गठबंधन नहीं हुआ तो सहयोगियों को भी हराएगी बीजेपी

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव महज कुछ महीने बाद हैं। ऐसे सभी सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। काफी समय से एनडीए सब कुछ सही नहीं चल रहा। भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सहयोगी शिवसेना के खिलाफ युद्धघोष कर दिया है।

शाह ने दी शिवसेना को चेतावनी, कहा- गठबंधन नहीं हुआ तो सहयोगियों को भी हराएगी बीजेपी
शाह ने दी शिवसेना को चेतावनी, कहा- गठबंधन नहीं हुआ तो सहयोगियों को भी हराएगी बीजेपी

अपने पूर्व सहयोगियों को हराएंगे

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यदि गठबंधन हुआ, तो हम अपने सहयोगियों की जीत पक्की करेंगे, अन्यथा आगामी लोकसभा चुनाव में अपने पूर्व सहयोगियों को हराएंगे। अमित शाह ने यह बयान सिलवासा में बूथ कार्यकर्ताओं की रैली में दिया है। रैली संबोधित करते हुए शाह ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा।

राहुल गांधी पर किया वार

शाह ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति हथियाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप नहीं लगा सकते। जहां पूरा गांधी परिवार भ्रष्टाचार में डूबा है, वहीं पीएम मोदी के दामन पर एक भी दाग नहीं है। कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं तो उन्हें अपनी आंखें खोलनी चाहिए। उनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है। राहुल भाजपा नीत सरकार को चार साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने को कहते हैं। उन्हें पहले चार पीढ़ियों के शासन का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए, जिन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया।

शाह ने कहा कि मोदी सरकार लोगों के लिए बहुत काम कर रही है, लेकिन विरोधी लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का समर्थन करते हुए कहा कि घुसपैठिये दीमक की तरह हैं, न हम उन्हें बचाएंगे और न ही किसी को बचाने देंगे।

Related posts

रेस्तरां में पिलाया गया सीवर का पानी, मैनेजर गिरफ्तार

Pradeep sharma

जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल-डीजल पांच रुपये हुआ सस्ता,राज्य सरकार ने घटाया ढाई रुपये

rituraj

दिल्ली हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत, दिल्ली हाई कोर्ट ने पुलिस के नाम जारी किया ये फरमान

Rani Naqvi