Breaking News featured राजस्थान

शाह बोले राहुल बाबा आप आतंकियों के साथ ईलू-ईलू करिए, कांग्रेस हुई खफा

amit shah 1 शाह बोले राहुल बाबा आप आतंकियों के साथ ईलू-ईलू करिए, कांग्रेस हुई खफा

जयपुर। कांग्रेस ने शनिवार को अमित शाह के बयान, राहुल बाबा, आप आतंकवादियों के साथ ईलू-ईलू करिये की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि वह भाजपा की सरकार थी जिसने आतंकियों को रिहा किया और 1999 में एक विमान से उन्हें कंधार लेकर गई। जालौर में शुक्रवार को एक चुनावी रैली के दौरान शाह ने कहा था कि उनकी पार्टी की रणनीति है कि पाकिस्तान अगर एक गोली चलाए तो उस का जवाब बम दाग कर दिया जाए, जबकि कांग्रेस आंतकवादियों के साथ सिर्फ “ईलू-ईलू”खेलती है।
गौरतलब है कि बॉलीवुड के एक लोकप्रिय गाने में आई लव यू के लिए संक्षेप में ईलू शब्द का इस्तेमाल किया गया था। कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ने शाह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया में कहा, किसने आतंकवादियों को छोड़ा था और उन्हें विमान से कंधार लेकर कौन गया था? उन्होंने कहा, “ऐसा एक भी उदाहरण नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह या भाजपा के सर्वोच्च नेता या उनके परिवार में से किसी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी उंगली पर भी चोट खाई हो लेकिन कांग्रेस में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अन्य के उदाहरण हैं।
भारतीय विमान का 1999 में अपहरण कर उसे अफगानिस्तान के कंधार ले जाए जाने के बाद यात्रियों की सुरक्षित रिहाई के लिये तीन सबसे वांछित आतंकवादियों को रिहा किया गया था। पांडे ने कहा कि जब प्रधानमंत्री अपने भाषणों में शहीदों का जिक्र करते हैं तो उन्हें कांग्रेस के नेताओं का नाम लेना चाहिए जिन्होंने देश के लिये अपनी जान दी।
उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा पर मतदाताओं खासकर युवाओं को प्रभावित करने के लिए रणनीतिक तरीके से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। कांग्रेस के नेता ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल है और मोदी के शासन में संविधान और लोकतंत्र खतरे में हैं।

Related posts

गुजरात विधानसभा के चुनाव प्रचार में राहुल गांधी की एंट्री, करेंगे दो चुनावी सभाएं

Rahul

मुलायम होंगे कठोर, अखिलेश के खिलाफ आज जाएंगे चुनाव आयोग

kumari ashu

नई दिल्ली, गोवा और बंगलुरु के लिए एयर एशिया की सेवा शुरू, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

Rahul