मनोरंजन

सत्ते पे सत्ता में शाहरुख और कैटरीना की राहें हुई अलग, साथ काम नहीं करेंगे

katrina kaif shahrukh khan सत्ते पे सत्ता में शाहरुख और कैटरीना की राहें हुई अलग, साथ काम नहीं करेंगे

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के काम करने पर संकट के बादल छा गए हैं। अभी तक दोनों स्टार्स से इस फिल्म में काम करने के लिए संपर्क नहीं किया गया है।
ऐसे में यह दोनों स्टार पर्दे पर साथ नजर नहीं आ सकेंगे। हालांकि, अभी तक खबरें आ रही थीं कि शाहरुख और कैटरीना फिल्म के रीमेक में एक साथ काम करने वाले हैं। किंग खान शाहरुख खान और कैटरीना कैफ को एक साथ रोमांस करते देखने की चाहत रखने वाले फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। हाल ही में आईं खबरों के मुताबिक मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान और रोहित शेट्टी अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक बनाने वाले हैं।
दावा किया जा रहा था कि इस फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ को साइन किया जा रहा है। खबरों के मुताबिक फराह खान और रोहित शेट्टी की ओर से भी फिल्म को लेकर किसी भी तरह की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि कैटरीना कैफ और शाहरुख खान की जोड़ी जब तक है जान में दर्शक देख चुके हैं। कैटरीना इन दिनों अपनी फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी हैं। भारत में उनके अपोजिट सलमान खान हैं। भारत को जून में ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। कैटरीना इसके बाद अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग करने लगेंगी।

Related posts

ग्‍लैमरस नजर आती हैं चंकी पांडे की बेटी-देखे Sizzling Pics

mohini kushwaha

एश्वर्या राय के जीवन से जुड़े अनसुनें किस्से..

Rozy Ali

तापसी ने कहा अक्षय के साथ एक्शन करना है डरावना

kumari ashu