Breaking News featured देश राज्य

दिल्ली में छाया घना कोहरा, ट्रेन और हवाई यात्रा पर पड़ा असर

delhi दिल्ली में छाया घना कोहरा, ट्रेन और हवाई यात्रा पर पड़ा असर

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह से सर्दी से राहत मिलने के बाद एक बार फिर राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड़ का आगमन हो गया है। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। इस कोहरे के कारण जहां कार चालको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं दिल्ली आने वाली ट्रेन और विमानों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से कम रह गई, जिससे वाहन चालकों को फॉग लाइट के साथ धीमी गति के साथ सफर तय करना पड़ रहा है। delhi दिल्ली में छाया घना कोहरा, ट्रेन और हवाई यात्रा पर पड़ा असर

वहीं, कोहरे से 21 ट्रेनें देरी से चल रही है, जबकि चार का समय बदला गया है, वहीं 13 ट्रेनों का संचालन ही निरस्त कर दिया गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स ने दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते खतरे के प्रति लोगों को आगाह किया है। खासकर, लोधी रोड, आश्रम, पंजाबी बाग और आनंद विहार इलाके में वायु ज्यादा प्रदूषित रही। एयर क्लालिटी इंडेक्स के मुताबिक, दिल्ली के कुछ इलाकों में पीएम 2.5 की मात्रा में इजाफा हुआ और वह 201 तक जा पहुंची, जबकि पीएम 10 की मात्रा 220 तक है।

 

इस कोहरे के कारण दिल्ली में तापमान भले ही बढ़ रहा है, लेकिन बढ़ते तापमान के बीच राहत की बात ये है कि प्रदूषण में गिरावट आई है। जनवरी में सबसे कम प्रदूषण वाली हवा में सांस लेने का मौका दिल्ली को मंगलवार को मिला। इस दौरान एयर इंडेक्स महज 256 रहा। इससे पूर्व 23 दिसंबर 2017 को दिल्ली का एयर इंडेक्स 228 पर पहुंचा था। मंगलवार को दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर भी अपेक्षाकृत साफ रहा। गुरुग्राम सबसे साफ रहा जहां एयर इंडेक्स 114 तक पहुंच गया। फरीदाबाद में 224, गाजियाबाद में 329 और नोएडा में एयर इंडेक्स 214 रहा।

Related posts

Congress President Election Result: 24 साल बाद कांग्रेस को आज मिलेगा गैर गांधी परिवार का नया अध्यक्ष

Nitin Gupta

संघ परिवार की स्वतंत्रता संग्राम पर शहीदों से जुड़ी किताब बैन करने की मांग

Samar Khan

योगी सरकार यूपी में अगले महीने निकालेगी 50 हजार भर्तियां

Rani Naqvi