featured यूपी

Lucknow Airport की कई उड़ानें अचानक रद्द, ये फ्लाइट्स हैं शामिल  

Lucknow Airport से कई उड़ानें अचानक रद्द, जानिए कौन-कौन सी फ्लाइट्स हैं शामिल

लखनऊ: लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों या यहां से दिल्‍ली, बेंगलुरू जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। खराब मौसम और विजिबिलिटी कम होने के कारण शुक्रवार सुबह बेंगलूर से आ रहे इंडिगो एयरलाइन के विमान को लखनऊ की जगह कोलकाता भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन का विमान 6ई-451 बेंगलूर से आज सुबह करीब पांच बजे रवाना हुआ, जिसे सुबह करीब 7:30 बजे चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरना था। मगर, लखनऊ में विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान को एटीसी ने कोलकाता डायवर्ट कर दिया। इसके बाद विमान सुबह करीब 11:30 बजे कोलकाता से वापस लखनऊ आया।

इससे पहले खराब मौसम के कारण गुरुवार देर शाम तक कई उड़ानों को रद्द किया गया, जबकि कई फ्लाइट्स करीब चार घंटे तक प्रभावित रहीं।

ये फ्लाइट्स हुईं रद्द
विमान 6ई-365 लखनऊ से हैदराबाद

विमान 6ई-418 लखनऊ से बेंगलूर

विमान 6ई-2425 लखनऊ से दिल्ली

विमान जी8-109 अहमदाबाद से लखनऊ

विमान 6ई-2424 दिल्ली से लखनऊ

विमान जी8-394 पुणे से लखनऊ

विमान जी8-557 हैदराबाद से लखनऊ

विमान जी8-397 मुंबई से लखनऊ

विमान 6ई-625 बेंगलूर से लखनऊ

ये फ्लाइट्स रहीं लेट
विमान 6389 लखनऊ से बेंगलुरू, 2:27 घंटे

विमान 6ई-142 लखनऊ से अहमदाबाद, 2:28 घंटे

विमान 6ई-5342 लखनऊ से मुंबई, 1:43 घंटे

विमान 6ई 769 लखनऊ से दिल्ली, 1:45 घंटे

विमान 6ई-365 लखनऊ से हैदराबाद समय से लेट

विमान जी8-281 लखनऊ से कोलकाता की उड़ान प्रभावित हुई।

 

Related posts

सरकार के खिलाफ विपक्षी दल की बैठक में हिस्सा लेंगी ममता

shipra saxena

Mann Ki Baat: आज पीएम मोदी की मन की बात का 104वां एपिसोड, 11 बजे होगा प्रसारण

Rahul

7 दिन 24 घंटे देशवासियों को मिलेगी बिजली, पीएम मोदी करेंगे योजना की शुरूआत

piyush shukla