भारत खबर विशेष राजस्थान

सात भर्ती परीक्षाएं सोमवार से होंगी शुरू, 31 मई तक होगा परिक्षार्थियों का इम्तिहान

cmat exam paper सात भर्ती परीक्षाएं सोमवार से होंगी शुरू, 31 मई तक होगा परिक्षार्थियों का इम्तिहान

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार से ली जाने वाली असिस्टेंट स्टेटिकल ऑफिसर परीक्षा 2018 समेत कुल 7 परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए शनिवार से कंट्रोल रूम शुरु कर दिया गया। यह कंट्रोल रूम परीक्षा समाप्ति तक जारी रहेगा। आयोग कार्यालय में शुरू कंट्रोल रूम में फोन नंबर 0145-2635200, 2635212 पर अपनी प्रवेश पत्र व परीक्षा केंद्र संबंधित समस्या को लेकर संपर्क कर सकेंगे। आयोग की ओर से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए स्टाफ को तैनात किया गया है। आयोग द्वारा इन सभी परीक्षाओं का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा।

यह है परीक्षा कार्यक्रम

अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर एक फोटो एवं मूल फोटो पहचान-पत्र अवश्य लेकर परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व उपस्थित होंगे। मूल पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोक न कर लें।

27 मई को आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की असिस्टेंट स्टेटिकल ऑफिसर परीक्षा 2018 टीएसपी एंड नॉन टीएसपी और टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट में असिस्टेंट टाउन प्लानर संवीक्षा परीक्षा 2018 के आयोजन होंगे। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जी के एंड स्टेटिक्स, इकोनॉमिक्स एंड मैथेमेटिक्स के पेपर होंगे। दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक विषय के पेपर होंगे।

28 मई को कृषि विभाग में असिस्टेंट स्टेटिकल ऑफिसर संवीक्षा परीक्षा 2018 विषय का पेपर सुबह 9 से 11 बजे तक होगा। महिला अधिकारिता विभाग में प्रोटेक्शन ऑफिसर परीक्षा 2018 का आयोजन 29 मइ को सुबह 9 से 11 बजे जीके और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक सोशल वर्क व लॉ के पेपर होंगे।

कृषि विभाग में सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी परीक्षा 2018 मई की 29 व 30 तारीख को ली जाएगी। सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी एग्रीकल्चर केमिस्ट्री की परीक्षा 29 मई को होगी। सुबह 9 से 11 बजे तक एग्रीकल्चर केमिस्ट्री के पेपर होंगे। सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी एग्रीकल्चर बोटनी की परीक्षा भी 29 मई को दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी।

इस अवधि में बोटनी का पेपर होगा। सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी एग्रीकल्चर प्लांट पैथोलोजी का पेपर 30 मई को सुबह 9 से 11 बजे तक होगा। व्याख्याता सारंगी वाद्य परीक्षा 2018 की परीक्षा 29 व 30 मई को होगी। 29 को सुबह 9 से 12 बजे पहला पेपर होगा। दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक दूसरा पेपर होगा।

30 मई को तीसरा पेपर जनरल स्टेडिज ऑफ राजस्थान का पेपर सुबह 9 से 11 बजे तक होगा। इधर, 31 मई को कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा टीएसपी एंड नॉन टीएसपी 2018 का आयोजन दो पारियों में होगा। पहली पारी में सुबह 9 से 11 बजे तक जनरल हिंदी एंड जीके और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक एग्रीकल्चर का पेपर होगा।

-भास्कर डॉट कॉम से

Related posts

योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगी सरकार, रखेगी कलेक्टरों पर नजर

Vijay Shrer

मनरेगा काम के दौरान मिट्टी में धंसी कई महिला मजदूर

shipra saxena

बाढ़ से असम में जनजीवन बेहाल, 20 जिलों के लाखों लोग प्रभावित, ट्रेनों में फंसे 2800 यात्रियों का किया रेस्क्यू

Rahul