featured पंजाब

दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर बसे डेराबस्सी हलके के जवाहरपुर गांव में सरपंच समेत सात लोगों कोरोना पॉजिटिव

कोरोना पंजाब 1 दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर बसे डेराबस्सी हलके के जवाहरपुर गांव में सरपंच समेत सात लोगों कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़। दिल्ली-चंडीगढ़ नैशनल हाइवे पर बसे डेराबस्सी हलके के जवाहरपुर गांव में सरपंच समेत सात लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है। एक ही गांव में सात कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस तरह मोहाली जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 नए केस रिपोर्ट हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मोहाली जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 26 तक पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 4 मरीज ठीक होकर घर भी लौट गए हैं। डेराबस्सी इलाके में चार केस मिलने के बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। डेराबस्सी के जवाहरपुर गांव में जो सात नए मामले सामने आए हैं, ये सभी पहले मरीज पंच मलकीत की चेन में आए हैं। पीड़ितों में पंच के चाचा सरपंच, उनकी पत्नी तथा बेटी शामिल है।

यह बात भी सामने आई है कि सरपंच पिछले कुछ दिनों से जरूरतमंदों के बीच राशन आदि राहत का वितरण कर रहे थे। इससे इलाके में कोरोना के केस और बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है। डेराबस्सी इलाके में एक साथ सात केस सामने आने से जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है। जवाहरपुर गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

 

Related posts

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण

Rani Naqvi

फारूक अब्दुल्ला का दावा, लोस व विस चुनाव में जीतेगी पार्टी

Ankit Tripathi

69 हजार शिक्षक घोटाले का खुलासा करने वाले एसएसपी का हुआ कोरोना, सरकार ने किया तबादला..

Mamta Gautam