राज्य उत्तराखंड

हवाई सेवाओं के लिए सेवा प्रदाता एवं किराया निर्धारित किया गया

flaiy servic हवाई सेवाओं के लिए सेवा प्रदाता एवं किराया निर्धारित किया गया

देहरादून। अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन ओमप्रकाश ने कहा कि उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा निजी हैली प्रदाताओं के माध्यम से जनपद रूद्रप्रयाग की मंदाकिनी वैली के गुप्तकाशी, फाटा एवं सिरसी स्थित हैलीपैडों से केदारनाथ धाम के लिए हैलीकॉप्टर शटल सेवा संचालित की जा रही है। इन सेवाओं के लिए सेवा प्रदाता एवं किराया निर्धारित किया गया है।

flaiy servic हवाई सेवाओं के लिए सेवा प्रदाता एवं किराया निर्धारित किया गया

बता दें कि अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए ऐरो ट्रांस भारत एवं आर्यन एविएशन सेवा प्रदान करेगी जिसका किराया 7300 रूपये निर्धारित किया गया है। फाटा से केदारनाथ के लिए पवन हंस, यू.टी. एअर एवं पिनॉकल एविएशन सेवा प्रदाता है, जिसका किराया 6700 निर्धारित किया गया है। जबकि सिरसी से केदारनाथ के लिए हिमालयन, हैरीटेज एवं ग्लोवल वैक्ट्रा एविएशन सेवाएं प्रदान करेंगी।

जिसका किराया 6350 रूपये होगा। उन्होंने कहा कि इन यात्राओं हेतु 70 प्रतिशत ऑनलाईन एवं 30 प्रतिशत टिकट बुकिंग की व्यवस्था की गई है। अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन ने बताया कि यदि किसी निजी सेवा प्रदाता एवं उनके एजेण्ट या अन्य किसी द्वारा श्री केदारनाथ धाम हेतु संचालित हैलीकॉप्टर सेवा हेतु निर्धारित दर से अधिक किराया वसूल किया जाता है तो इसकी शिकायत कर सकते हैं।

Related posts

उत्तराखंडः मसूरी-दहरादून रोपवे निर्माण की दिशा में आगे बढ़ा कदम

mahesh yadav

लखीमपुर खीरी हिंसा में किसकी हुई मौत, कितने हैं घायल, देखिए पूरी लिस्ट

Neetu Rajbhar

तरह-तरह के दावे करने वाली बीजेपी नांदेड़ में हार गई- शिवसेना

Pradeep sharma