featured यूपी

रोजाना मास्क पहनने वालों को हो रही गंभीर समस्या, विशेषज्ञों ने दी यह सलाह

रोजाना मास्क पहनने वालों को हो रही गंभीर समस्या, विशेषज्ञों ने दी यह सलाह

कानपुर: कोरोना वायरस जब से दुनिया में आया है तब से बचाव के लिए सबसे पहले नाम मास्क का आता है। कोरोना से बचने के लिए मास्क ही एक मात्र सुरक्षा यंत्र है। लेकिन फिर लोग मास्क लगाने से कतराते है। लोग मास्क या तो पुलिस के डर से लगाते है या चालान ना कटे इसी लिए। बस कुछ ही लोग है जो कायदे से मास्क को पहनते है।

ज्यादा देर तक मास्क पहनने पर कान-नाक में दर्द

आज मास्क पहनने को लेकर एक रिपोर्ट आई है। जिसमें मास्क के कुछ साइड इफेक्ट सामने आए है। यह साइड इफेक्ट उन लोगों को आए है जो पिछले साल से लगातार मास्क लगाकर ही बाहर निकल रहे है। लगातार मास्क लगाने से कान में दर्द की समस्या लोगों को आनी शुरू हो गई है।

सस्ते मास्क से हो रही ज्यादा समस्या

मास्क की डोरी जो कि कान से सपोर्ट लेकर नाम और मुंह को ढकती है वह कान कान में खिचाव पैदा कर रही है। कई लोगों में कान के साथ गला और नाक में भी दर्द की शिकायत सामने आई है। विशेषज्ञों का इस पूरे मामले पर कहना है कि अच्छी क्वालिटी के मास्क पहनने पर जो देना चाहिए।

अच्छी कंपनी के मास्क से समस्या नहीं

सभी को मास्क को अनिवार्य रूप से पहना चाहिए, अगर कोरोना के खतरे को कम करना है तो मास्क नहीं उतराना है। कुछ लोग पैसे बचाने के लिए सस्ते मास्क का इस्तेमाल कर रहे है जिसमें रबर की डोरियों का इस्तेमाल हो रहा है। ज्यादा देर तक यह मास्क पहने पर यह रबर की डोरी कान में खिचांव पैदा करती है और नाक में भी दर्द पैदा कर सकती है। इसलिए अच्छी कंपनी का मास्क पहने। मास्क ही हमें कोरोना से बचा सकता है।

Related posts

मुंबई: मुकेश अंबानी के घर की अचानक बढ़ाई गई सुरक्षा, जानिए क्या है कारण?

Saurabh

मुन्ना त्रिपाठी मिर्जापुर के तीसरे सीजन में मचा सकते हैं भोकाल, जानें कैसे होगी वापसी

Samar Khan

संसद से विदा हुए सचिन और रेखा, 6 साल तक सिर्फ बचाई सदस्यता

rituraj