उत्तराखंड

उत्तराखंड ऊर्जा निगम में सामने आया महाघोटाला, पीएमओ ने लिया संज्ञान

Uk Power 01 उत्तराखंड ऊर्जा निगम में सामने आया महाघोटाला, पीएमओ ने लिया संज्ञान

देहरादून । उत्तराखंड का ऊर्जा निगम भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है। उत्तराखंड ऊर्जा निगम में 240 करोड़ रूपए के घोटाले का मामला फिर प्रकाश में आया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल का कहना है कि यहां हर बार अधिकारी की नियुक्तियों के लिए अलग-अलग मानक बनाए जाते हैं। सुविधा के अनुसार इन मानकों का बनाना तथा मानकों को तोड़ना जारी रहता है।

Uk Power 01

इसी संदर्भ में आप के वरिष्ठ नेता एवं 108 के पूर्व सीईओ अनूप नौटियाल का कहना है कि इस संदर्भ में हमने भी विभिन्न स्तरों पर शिकायतें की हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है कोई भी कार्रवाई न होने पर आखिरकार हमने 22 जुलाई को सीबीआई को लिखित शिकायत दर्ज कराई।

ऊर्जा निगम के घोटालों की शिकायत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को पत्रांक संख्या पीएमओपीजीई 2016/02/699831 अगस्त के माध्यम से दर्ज कराई। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मामले में जांच एवं कार्यवाही हेतु 3 अगस्त को उत्तराखंड सरकार को हमारा शिकायती पत्र अग्रसारित किया गया है।

Related posts

रुड़की: नियमों को ताक पर रख खुलेआम की जा रही विदेशी शराब की बिक्री

pratiyush chaubey

प्रीतम सिंह के लिए इंदिरा हृदयेश ने की नालापानी सहित कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं

bharatkhabar

IIT रुड़की: 90 स्टूडेट्स हुए कोरोना संक्रमित, कोविड सेंटर में बदला गया एक हॉस्टल

pratiyush chaubey