दुनिया

श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों से दहला काबुल, 30 से ज्यादा की मौत

kabul blast श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों से दहला काबुल, 30 से ज्यादा की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार देर रात हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में कम से कम 30 लोग मारे गए और 90 से अधिक घायल हो गए। विस्फोटों की श्रृंखला के बीच एक घंटे का अंतराल था। ‘खामा’ प्रेस ने बताया कि सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि विस्फोटों को कार बम से अंजाम दिया गया, जो शहर-ए-नॉ शहर में हुए।

kabul blast

सूत्रों ने बताया कि विस्फोटों के बाद छिटपुट गोलीबारी की आवाज भी सुनी गई। प्रारंभिक रिपोटरें के अनुसार, विस्फोट का लक्ष्य एक गेस्ट हाउस था, लेकिन वहां से हताहतों की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं आई है।

वहीं, इससे पहले सोमवार को रक्षा मंत्रालय परिसर के पास हुए दोहरे विस्फोटों ने शहर को हिलाकर रख दिया, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सबसे अधिक संख्या सुरक्षा कर्मियों की थी।

Related posts

इराक में कार बम विस्फोट, 5 मरे

bharatkhabar

सऊदी सरकार का विरोध करने पर 14 लोगों को दी जाएगी मौत की सजा

Rani Naqvi

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री बोले- टेरर फंडिंग मामले में गिलानी से होगी पूछताछ

Pradeep sharma