बिज़नेस

शेयर बाजार में सेंसेक्स में 118 अंकों की तेजी

shayar bajar1 शेयर बाजार में सेंसेक्स में 118 अंकों की तेजी

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118.44 अंकों की तेजी के साथ 26,349.10 पर और निफ्टी 41.95 अंकों की तेजी के साथ 8,128.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 22.82 अंकों की तेजी के साथ 26,253.48 पर खुला और 118.44 अंकों या 0.45 फीसदी तेजी के साथ 26,349.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,390.80 के ऊपरी और 26,125.35 के निचले स्तर को छुआ।

shayar_bajar1

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 1.95 अंकों की तेजी के साथ 8,088.75 पर खुला और 41.95 अंकों या 0.52 फीसदी तेजी के साथ 8,128.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,141.90 के ऊपरी और 8,056.85 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 80.88 अंकों की तेजी के साथ 12,280.06 पर और स्मॉलकैप 31.52 अंकों की तेजी के साथ 12,114.72 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। वाहन (1.92 फीसदी), धातु (1.52 फीसदी), दूरसंचार (1.49 फीसदी), उपभोक्ता गैर जरूरी वस्तु एवं सेवाएं (1.41 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के 4 शेयरों- सूचना प्रौद्योगिकी (0.74 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.36 फीसदी), तेल और गैस (0.18 फीसदी) और पूंजीगत वस्तएं (0.16 फीसदी) में गिरावट देखी ग

Related posts

राजस्थान के श्रींगगानगर जिला में सबसे महंगा बिक रहा है पेट्रोल-डीजल

Neetu Rajbhar

विमुद्रीकृत नोटों के विनिमय के लिए बैंकों के पास पर्याप्त नकदी: आरबीआई

bharatkhabar

कंगाल पाकिस्‍तान क्यों बढ़ा रहा दोस्‍ती? SHAHBAZ SHARIF ने INDIA के साथ मिलकर काम करने की जताई ख्वाहिश

Rahul