बिज़नेस

सेंसेक्स ने बाजार खुलते ही रिकॉर्ड नई ऊंचाई को छूआ, सेंसेक्स पहली बार 38,000 को पार करने में कामयाब

Sensex

नई दिल्ली। सेंसेक्स ने बाजार खुलते ही रिकॉर्ड नई ऊंचाई को छू लिया है। सेंसेक्स पहली बार 38,000 को पार करने में कामयाब हुआ जबकि निफ्टी ने 11,495.2 का नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स ने 38,050.12 का नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक उछला है।

Sensex
Sensex

बता दें कि फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 123 अंक यानि 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 38,010 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 29 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 11,479 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सुबह एचपीसीएल, बीपीसीएल, आईओसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, हिंडाल्को, वेदांत, सेलन एक्सप्लोरेशन के शेयर में बढ़त नज़र आई। जबकि ल्यूपिन, डॉ रेड्डीज लैब, टाइटन, अशोक लेलैंड, एनएमडीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

वहीं बीते बुधवार को भी शेयर बाजार ने नये शिखर पर कारोबार बंद किया था। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 221 अंक की तेजी के साथ 37887 के स्तर पर और निफ्टी 60 अंक की बढ़त के साथ 11450 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी ओएनजीसी और रियलांस के शेयर्स में हुई है। ओएनजीसी 2.87 फीसद की बढ़त के साथ 171.90 के स्तर पर और रिलायंस 2.85 फीसद की तेजी के साथ 1217.25 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडैकप इंडेक्स 0.01 फीसद की कमजोरी और स्मॉलकैप 0.30 फीसद बढ़ते के साथ कारोबार कल बंद हुआ था।

Related posts

कम बजट में घूमना है गोवा तो IRCTC Goa Tour Package करवाएं बुक, बस इतना आएगा खर्च

Rahul

आम लोगों को प्रभावित करने के लिए नोटबंदी की तरह जीएसटी भी एक स्टंट: ममता बनर्जी

Rani Naqvi

खुशखबरी: शनिवार को नहीं बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Rani Naqvi