featured बिज़नेस

दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट,भारत में सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक गिरा

आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को कथित कर चोरी से जुड़े एक मामले में मीडिया क्षेत्र के दिग्गज राघव बहल के नोएडा स्थित घर और 'द क्विंट' के दफ्तर की तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों की एक टीम ने तड़के नोएडा स्थित बहल के आवास पर छापा मारा और जिस मामले की जांच की जा रही है उससे संबंधित दस्तावेज तथा अन्य सबूत तलाश रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि विभिन्न लोगों द्वारा कर चोरी किये जाने के मामले से जुड़ी जांच के संबंध में कुछ अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है. बहल न्यूज़ पोर्टल ‘क्विंट’ और ‘नेटवर्क 18’ समूह के संथापक और जाने-माने मीडिया कारोबारी हैं. राघव बहल ने जारी किया बयान, कहा- सहयोग के लिए तैयार हूं राघव बहल ने अपनी ओर से बयान जारी करते हुए कहा, ''आज सुबह जब मैं मुंबई में था तब आयकर विभाग के दर्जनों अधिकारी मेरे घर औऱ द क्विंट के दफ्तर पर 'सर्वे' के लिए पहुंचे. हम पूरी तरह से कर अनुपालन इकाई हैं और सभी उचित वित्तीय दस्तावेज देने तो तैयार हैं.'' बहल ने लिखा, ''हालांकि, मैंने अभी अपने परिसर में मौजूद अधिकारी मिस्टर यादव से बात की है. मैंने उनसे किसी भी तरह के मेल और दस्तावेज देखने से मना किया है, जिसमें बेहद गंभीर और संवेदनशील पत्रकारिता संबंधी सामिग्री हो सकती है. अगर वो ऐसा करते हैं तो हम इसके खिलाफ कठोर कदम उठाएंगे.'' बहल ने लिखा, ''मुझे उम्मीद है कि एडिटर्स गिल्ड इस मामले में हमारा साथ देगा और ऐसा करके भविष्य में किसी और मीडिया संस्थान के साथ ये होने से रोकेगा. उन्हें पत्रकारिता संबंधी सामिग्री इस सामग्री की अनधिकृत प्रतियां लेने के लिए अपने स्मार्टफ़ोन का दुरुपयोग भी नहीं करना चाहिए.''

नई दिल्ली:अमेरिका के वाल स्ट्रीट में भारी गिरावट का असर एशियाई बाजारों के सुबह के कारोबार पर भी दिखा। इसके चलते जापान, हांगकांग और शंघाई के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई है। भारत में सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक गिर गया है।

 

sensex 1 दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट,भारत में सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक गिरा

 

ये भी पढें:

 

लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के नए चीफ नियुक्त
अलीबाबा के संस्थापक जैक मा एक बार फिर चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बने

 

अमेरिका के फेडरल रिजर्व की नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की योजना को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘अति उत्साही कार्रवाई’ करार दिए जाने से वाल स्ट्रीट (अमेरिका का शेयर बाजार) पर भारी उथल-पुथल रही। बुधवार को इसमें लगभग 830 अंक की गिरावट रही जो पिछले सात महीनों का सबसे बड़ा नुकसान है।

 

जापान के निक्की 225, हांगकांग के हांग सेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट सभी में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजार बीएसई सेंसेक्स में भी शुरुआती कारोबार में 1,000 अंक से अधिक की गिरावट देखी गई। इसके अलावा पेरिस और फ्रैंकफर्ट के शेयर बाजारों में दो प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं लंदन स्टॉक एक्सचेंज भी 1.3% गिरा है।

 

ये भी पढें:

 

इंटरपोल के लापता चीफ मेंग होंगवेई ने अपने पद से दिया इस्तीफा
तमिल पत्रिका के संपादक की गिरफ्तारी पर MDMK चीफ ने राज्य सरकार को ठहराया दोषी

 

By: Ritu Raj

Related posts

दिल्ली में दम तोड़ता कोरोना, 24 घंटे में 76 नए केस, 1 मरीज की गई जान

Saurabh

Jammu Kashmir: शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, मौत

Nitin Gupta

UP News: बलिदान दिवस पर बलिया के दौरे पर सीएम योगी, शहीदों को देगें श्रद्धांजलि

Nitin Gupta