बिज़नेस

यहां जानें क्या रहा बाजार का हाल

यहां जानें क्या रहा बाजार का हाल

Sensexमुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118.82 अंकों की गिरावट के साथ 27,976.52 पर और निफ्टी 45.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,590.65 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.03 अंकों की तेजी के साथ 28,121.37 पर खुला और 118.82 अंकों या 0.42 फीसदी गिरावट के साथ 27,976.52 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,149.53 के ऊपरी और 27,927.13 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 1.9 अंकों की गिरावट के साथ 8,633.75 पर खुला और 45.00 अंकों या 0.52 फीसदी गिरावट के साथ 8,590.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,644.90 के ऊपरी और 8,577.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप में गिरावट देखी गई। मिडकैप 21.03 अंकों की तेजी के साथ 12,421.23 पर और स्मॉलकैप 84.75 अंकों की गिरावट के साथ 12,149.74 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 4 सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (0.38 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.26 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.13 फीसदी) और बिजली (0.08 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (1.32 फीसदी), वाहन (1.12 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.11 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.92 फीसदी) और बैंकिंग (0.73 फीसदी)।

(आईएएनएस)

Related posts

 टेक्सटाइल सेक्टर के लिए 10 हजार 683 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि को मंजूरी, जानिए, क्या है सरकार का प्लान?

Saurabh

पेट्रोल-डीजल पर फिर बढ़ी कीमत, जाने अपने शहर के रेट

Rani Naqvi

होम रेनोवेशन के लिए Personal loan लेकर इस दिवाली पर अपने घर को जगमगाएं

Trinath Mishra