वीडियो

सीनियर छात्र कर रहे थे जूनियर्स की रैगिंग, और फिर अचानक…

iit सीनियर छात्र कर रहे थे जूनियर्स की रैगिंग, और फिर अचानक...

देश के किसी भी कॉलेज, विश्वविद्याालय और शिक्षण संस्थान में छात्रो के साथ होने वाले रैगिंग पर कड़ा प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके चलते रैगिंग से कुछ हद तक राहत की खबरें सुनने को मिलती हैं, इसके लिए सभी संस्थानों ने कड़े नियम कानून भी बनाए हुए हैं, जो छात्र रैगिंग करते पाया जाएगा या किसी ने ऐसी शिकायत की तो ऐसी स्थिति में उसे वर्खाश्त भी किया जा सकता है। रैगिंग को लेकर सरकार ने भी खूब कड़ें रुख एख्तियार किए हैं, जिससे रैगिंग के नाम पर जो छात्रों का शोषण किया जा रहा था उसे रोका जा सके।

हाल ही में आईआईटी बॉम्बे के छात्रों के रैगिंग की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में नए छात्रों को एक स्टेज पर बुला कर उनसे डॉस करवाया जा रहा है, सीनियर छात्र नीचे बैठे हुए हैं और उनके फनी डॉस स्टेप पर तालियां बजा रहे है, बाद में फिर सभी छात्र अपने अंदाज में अपना परिचय भी दे रहे हैं। एक बार आप भी देखिए कैसी होती है छात्रों की रैगिंग।

Related posts

न्याय के ‘अन्याय’ पर क्या बोले मेरठ बार असोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी अशोक कंसल

bharatkhabar

खली ने विदेशी रेसलरों को पीटा, एकेडमी में तोड़-फोड़ का लिया बदला

Anuradha Singh

5 साल हिंदुगर्दी ने मुसलमानों को दबाने का किया काम, सपा विधायक का विवादित वीडियो वायरल

Neetu Rajbhar