Breaking News featured दुनिया

पाक में पहली बार हिंदू महिला को मिला सीनेट का टिकट, लडेगी चुनाव

202096 krishna kumari pakistan पाक में पहली बार हिंदू महिला को मिला सीनेट का टिकट, लडेगी चुनाव

कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थार की रहने वाली एक हिंदू महिला पहली बार पाकिस्तान की राजनीति में इतिहास रचने वाली है। थार की रहने वाली कृष्ण कुमारी पहली हिंदू महिला है, जिसे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने सीनेट चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर कृष्णा कुमारी नागरपार्कर से चुनाव जीत जाती हैं तो पाकिस्तान की सीनेट में जाने वाली वे पहली हिंदू महिला सांसद होगी। कुमारी की बात करें तो कोहली परिवार से ताल्लुक रखने वाली कुमारी अपने भाई के साथ एक समाजिक कार्यकर्ता की हैसियत से पीपीपी में शामिल हुई थी।  202096 krishna kumari pakistan पाक में पहली बार हिंदू महिला को मिला सीनेट का टिकट, लडेगी चुनाव

इसके बाद पार्टी ने उन्हें बेरेनो से यूनियन काउंसिल का अध्यक्ष बना दिया। कृष्णा ने कहा कि उन्होंने अपने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है।कुमारी का जन्म एक गरीब किसान परिवार में साल 1979 में हुआ था और उनके परिवार के सदस्यों ने एक जमींदार की एक निजी जेल में करीब तीन साल गुजारे।कृष्णा  ने 16 साल की उम्र में लालचंद से विवाह किया था और उस समय वह नौंवी ग्रेड की पढ़ाई कर रही थीं। हालांकि उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और साल 2013 में उन्होंने सिंध विश्वविद्यालय से समाज शास्त्र में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।

Related posts

कैमरून में रेलगाड़ी पटरी से उतरी, 53 यात्रियों की मौत

bharatkhabar

INDvsWI: भारत ने विंडीज को 1 पारी और 272 रनों से दी मात, 1-0 की बनाई बढ़त

mahesh yadav

झारखंड के सीएम सोरेन ने कहा – जाति जनगणना पर पीएम के प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए भाजपा को किया आमंत्रित

Nitin Gupta