उत्तराखंड राज्य

नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में प्रशिक्षणाधीन 19 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक के साथ एक संवाद गोष्ठी आयोजित की गई

uttarakhand नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में प्रशिक्षणाधीन 19 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक के साथ एक संवाद गोष्ठी आयोजित की गई

देहरादून। दिनांक 05 अक्टूबर 2018 को अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में प्रशिक्षणाधीन 19 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक (12 पुरुष 7 महिला) के साथ एक संवाद गोष्ठी आयोजित की गई।

uttarakhand नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में प्रशिक्षणाधीन 19 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक के साथ एक संवाद गोष्ठी आयोजित की गई

बता दें कि उक्त प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों का दिनांक 17 मार्च 2018 से पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में आधारभूत प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ है, जिसमें अपराधों की विवेचना, कानूनी ज्ञान, मानवाधिकार, वी0वी0आई0पी0 सुरक्षा/आन्तरिक सुरक्षा, साईबर, क्राईम, घुड़सवारी, तैराकी आदि सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है ।

वहीं रतूड़ी ने प्रशिक्षुओं से संवाद करते हुये कहा कि मुझे खुशी है कि आपका प्रशिक्षण अच्छा चल रहा है। प्रशिक्षण पुलिल फोर्स का एक महत्वपूर्ण अंग है, हम अपने सीमित संसाधनों से इसे और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। पुलिस फोर्स में पुलिस उपाधीक्षक एक महत्वपूर्ण पद है आप अपने कर्तव्य का निर्वाहन निष्ठा,लगन एवं पारदर्शिता से करते हुये उत्तराखण्ड में मित्र पुलिस की भूमिका को साकार करने, जनता व पुलिस के मध्य आपसी सामंजस्य एवं जनसहभागिता से अपराधों के नियंत्रण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

साथ ही उक्त गोष्ठी में अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, वी0 विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना/सुरक्षा, राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, ए0पी0अंशुमान पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी/ प्रशिक्षण, जी0एस0 मर्तोलिया पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, केवल खुराना, पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात, अजय जोशी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रधानाचार्य पीटीसी नरेन्द्रनगर सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

हरियाणा सरकार ने किया सैनिक व अर्ध सैनिक विभाग का गठन

mahesh yadav

मुख्तार अंसारी के परिजनों जताई सुरक्षा को लेकर चिंता, यूपी के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Ankit Tripathi

सालभर पहले पत्नी के शव को कंधे पर ढोने वाले दाना मांझी की बदली जिंदगी, खाते में जमा लाखों रुपये

Breaking News