featured खेल

इंटरनेशनल वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के इन चुनिंदा खिलाड़ियों ने हासिल की जबरदस्त बढ़त

india इंटरनेशनल वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के इन चुनिंदा खिलाड़ियों ने हासिल की जबरदस्त बढ़त

नई दिल्ली। आईसीसी ने सोमवार को इंटरनेशनल वनडे रैंकिंग की घोषणा की। रैंकिंग में टीम इंडिया के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों ने जबरदस्त बढ़त हासिल की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे में 4-1 से मैदान मारने वाली टीम इंडिया दूसरे नंबर पर बरकरार है। टीम इंडिया के 122 अंक हैं और वो दुनिया की नंबर-1 इंग्लैंड (126) से अब चार प्वॉइंट्स ही पीछे है। टीम इंडिया के कप्ता कप्तान विराट कोहली और डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी में पहली पोजीशन पर बरकरार हैं।

india इंटरनेशनल वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के इन चुनिंदा खिलाड़ियों ने हासिल की जबरदस्त बढ़त

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को तीन अंक का फायदा मिला है और वो अब 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 6 पायदानों की बढ़त के साथ 17वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, टीम इंडिया के युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक पायदान का फायदा हुआ है और वे पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव को आठ पायदानों का फायदा हुआ है और वह 35वें नंबर पर पहुंच गए हैं। केदार ने पिछले कुछ समय से शानदार ऑलराउंडर की भूमिक निभाई है।

Related posts

आप को लगा झटका, रद्द हुई 20 विधायकों की सदस्यता, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

Rani Naqvi

राजस्थान: लवली कंडारा एनकाउंटर मामले में शुरू हुई Politics, हनुमान बेनीवाल ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग, बीजेपी ने भी दिया धरने को समर्थन   

Saurabh

2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए यूपी में राजनीतिक दलों ने तेज की तैयारियों की रफ्तार

Rani Naqvi