featured देश बिहार राज्य

ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था करने की मांग

bihar chhapra

छपरा। कड़ाके की ठंड को देखते हुए युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद को पत्र लिखकर जिले में अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है। पत्र में लिखा गया है कि कुछ दिनों में बढ़ती ठंड के चलते जिले में कई लोगों की मौत हो गई थी। मौत की इन घटनाओं को देखते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने जिलाधिकारी से त्वरित कार्रवाई की मांग की है और जिले के सभी प्रखंडों और अंचलों में अलाव जलाने के साथ ठंड से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था करने की मांग की।

bihar chhapra
bihar chhapra

बता दें कि इस संदर्भ में प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सुनील राय ने अपने कार्यालय सांढा में बैठक करते हुए कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन ठंड के अलाव की राशि को प्रशासनिक कार्यालय की शोभा बढ़ाने के लिए रखा है। ठंड के कारण जिले सहित पूरे राज्य में लोग मर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार और जिला प्रशासन कुछ नहीं कर रही है।

वहीं सुनील ने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन मजदूर, रिक्शा, ठेला चालकों, दलित महादलित पिछड़ों के नाम पर बड़ा-बड़ा विज्ञापन दे रही है और अलाव की व्यवस्था को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रही है। उन्होंने कहा कि धरातल पर कुछ नहीं है। ठंड को देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को जल्द से जल्द समुचित व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीब व असहाय लोगों को तत्काल कंबल की सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग की है।

Related posts

इनसे सीखें: गरीबों के निशुल्क इलाज के लिए युवाओं ने शुरू किया प्रोजेक्ट वन मोर ब्रीद

Pradeep Tiwari

पाकिस्तान: हिंदु व्यापारी के साथ पुलिस का दुर्व्यवहार, पैसे उधार लेने पर किया गंजा, मूंछ-भौहें भी मुंड़वाई

rituraj

‘धड़क’ को देख नागिन पर चढ़ा फीवर, गाया रोमांटिक सॉन्ग

mohini kushwaha