featured देश

सूर्य ग्रहण देख प्रधानमंत्री मोदी ने जताया इस बात का दुख, आप भी जाने

पीएम सूर्य ग्रहण देख प्रधानमंत्री मोदी ने जताया इस बात का दुख, आप भी जाने

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को लगे सूर्यग्रहण को देखा। इस दौरान पीएम मोदी ने तस्वीरें भी जारी कीं। बता दें सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बतााय कि उन्होंने सूर्य ग्रहण देखा लेकिन वह बादलों की वजह से सूर्य को नहीं देख पाए। प्रधानमंत्री ट्वीट किया कि –  ‘कई भारतीयों की तरह, मैं 2019 के सूर्य ग्रहण के बारे में उत्साही था. दुर्भाग्य से, मैं बादल के कारण सूर्य को नहीं देख सका लेकिन मैंने कोझीकोड और अन्य भागों में ग्रहण की झलक लाइव स्ट्रीम पर देखी। विशेषज्ञों के साथ बातचीत करके इस विषय पर अपने ज्ञान को समृद्ध किया।

बता दें गुरुवार का सूर्य ग्रहण सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, भारत, श्रीलंका, मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, उत्तरी मारियाना द्वीप और गुआम में दिखाई दिया। बता दें यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं है। इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाएगी। इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित रहेगा। साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है।

Related posts

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए 19 नेता, सभी ने कहा- पार्टी को राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत

Aman Sharma

यूपी बजट: पंचायत चुनाव से पहले सरकार ने देहात के लिए्र खोला खजाना

Pradeep Tiwari

CBI की विशेष अदालत में हुई लालू की पेशी

Pradeep sharma