Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

आतंकियों के लिए तकरीरें करने वाली अलगाववादी नेता आसिया का घर सील

asia andrabi kashmir आतंकियों के लिए तकरीरें करने वाली अलगाववादी नेता आसिया का घर सील

नई दिल्ली। टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है जिसके तहत अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के घर को सीज कर दिया है। अब वो न घर बेच सकेंगी और न ही घर रेंट पर दे सकेंगी। आसिया का कहना है कि भारत सरकार कश्मीरियों के हक को मारने का काम कर रही हैं।
हाल ही में अपने एक पाकिस्तानी आर्मी अधिकारी रिश्तेदार के साथ आसिया अन्तर्राष्ट्रीय आतंकी व लश्कर सरगना हाफिज सईद के करीब आई थीं, आतंकी संगठनों के साथ रिश्ते के संदर्भ में एनआईए उनसे पूछताछ कर रही है।
एनआईए का कहना है कि अंद्राबी के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य हैं कि वो किस तरह से कश्मीरी युवाओं को भड़काने का काम करती रही हैं। अंद्राबी का नाम राष्ट्रीय फलक पर करीब चार साल पहले आया था जब उन्होंने पाकिस्तानी झंडा फहराने के साथ साथ पाकिस्तान के राष्ट्रीय गान को गाया था। बताया जाता है कि अंद्राबी का ब्रेनवॉश हाफिज सईद ने किया था। एनआईए ने अंद्राबी के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसके मुताबिक वो हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात- उद दावा से फंड पाती थीं।

Related posts

उत्तराखंड आने जाने वालों को नहीं पड़ेगी पास की जरूरत, सिर्फ रखा जाएगा रिकोर्ड

Rani Naqvi

देवबंद से गिरफ्तार जैश ए मोहम्मद के आतंकियों से उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया ने की 4 घंटे तक पूछताछ

bharatkhabar

सीएम योगी करेंगे जनपद बाराबंकी और सीतापुर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण

Neetu Rajbhar