September 26, 2023 12:21 pm
मनोरंजन

कविता कौशिक ने प्रेग्नेंट होने की खबरों पर कुछ ये कहा

enter 2 कविता कौशिक ने प्रेग्नेंट होने की खबरों पर कुछ ये कहा

मुंबई। सब टीवी के शो ‘एफआईआर’ में चौटाला पुलिसवाली के रोल से अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक की निजी जिंदगी से जुड़ी एक खास खबर सामने आई है और वो है उनकी शादी की खबर। सुनने में आया है कि अभिनेत्री कविता कौशिक आगामी 27 जनवरी को अपने दोस्त रोनित बिस्वास के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। खबरों की मानें तो ये एक प्राइवेट फंक्शन होगा जिसमें कुछ खास लोग ही मौजूद होंगे। बता दें कि इन दिनों खबरों के गलियारों में काफी चर्चा है कि चंद्रमुखी चौटाला फेम कविता कौशिक प्रेग्नेंट है जिस लिए हड़बड़ी में शादी हो रही है।

enter 2 कविता कौशिक ने प्रेग्नेंट होने की खबरों पर कुछ ये कहा

कविता ने अपने दोस्तों को भेजे मैसेज में कहा कि दो दिनों पहले ही शादी का फैसला किया गया है। बता दें कि कविता कौशिक सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं खासकर अपने वीडियो की वजह से वो खासी पाॅप्युलर रहती हैं। कविता कौशिक ने बतौर अदाकारा टेलीविजन पर एकता कपूर के शो कुटुम्ब से कदम रखा था। इसके अलावा उन्हें स्टार प्लस के शो ”नच बलिए” में भी काफी पसंद किया गया था।

Related posts

बिग बॉस 15 : जय भानुशाली गुस्से से हुए आग बबुला, प्रतीक की मां को दी गाली

Kalpana Chauhan

बड़े लोग देते थे धमकी: कंगना रनौत

kumari ashu

को-स्टार ने ऐसे दी सारा अली खान को बर्थडे की बधाई, देखें वीडियो

mohini kushwaha