Breaking News featured Uncategorized देश यूपी

देखें तीसरे चरण में कौन-कौन उम्मीदवार हैं सबसे ज्यादा पॉवरफुल

nomination4election देखें तीसरे चरण में कौन-कौन उम्मीदवार हैं सबसे ज्यादा पॉवरफुल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को है। तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों के लिए 1612 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 1594 उम्मीदवारों के एफिडेविट की जांच की गई। इनमें से 340 (21%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 230 (14%) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 392 (25%) उम्मीदवार करोड़पति हैं। तीसरे चरण में सबसे ज्यादा आपराधिक मामलों वाले 60% उम्मीदवार एनसीपी पार्टी में हैं। उसके बाद 58% सीपीआई-एम, 50% सपा, 44% कांग्रेस और 39% भाजपा में हैं। इन 115 सीटों में से 63 सीटें ऐसी हैं, जो रेड अलर्ट घोषित की गई हैं। रेड अलर्ट यानी वो सीटें जहां 3 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है। इस चरण में 712 उम्मीदवार निर्दलीय हैं।
ये जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में दी है। सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार भाजपा के हैं। भाजपा के 97 उम्मीदवारों में से 81, कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों में से 74 उम्मीदवार करोड़पति हैं। हालांकि, तीसरे चरण में सबसे रईस उम्मीदवार उत्तर प्रदेश की एटा सीट के सपा उम्मीदवार कुंवर देवेंद्र सिंह यादव हैं।
इनकी कुल संपत्ति 204 करोड़ से ज्यादा है। वहीं, तीसरे चरण में 11 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। सबसे गरीब उम्मीदवार कर्नाटक की बीजापुर सीट से हिंदुस्तान जनता पार्टी के उम्मीदवार श्रीवेंकटेश्वर महा स्वामीजी हैं। इनके पास कोई संपत्ति नहीं है। सिर्फ 9 रुपये हैं। 183 उम्मीदवारों ने अपने पैन की जानकारी नहीं दी है।

Related posts

VIDEO: उत्तराखंड की आग बुझाने में लगे हेलीकॉप्टर, सीएम की पल-पल पर नजर

Saurabh

IPL 2021: मुंबई इंडियंस V/S कोलकाता नाइट राइडर्स, टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही कोलकाता, मुंबई का स्कोर- 6 ओवर 56 रन

Saurabh

भ्रष्टाचार के मामले में नवाज़ और मरियम को लंदन से लौटते ही किया गया गिरफ्तार

Rani Naqvi