वायरल

टीचर ने सद्दाम से कहा लिखो: मैं पाकिस्तानी हूं, देखिए फिर उसने क्या लिखा

What teachers teaches to students in Pakistan टीचर ने सद्दाम से कहा लिखो: मैं पाकिस्तानी हूं, देखिए फिर उसने क्या लिखा

नई दिल्ली। सरहद पार के स्कूलों का एक वीडियों सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है। इसकी वजह है स्कूल के वो बच्चे जो शायद पाकिस्तान की हकीकत बयां कर रहे हैं। पाकिस्तान के बारे में अकसर कहा जाता है कि वहां पढ़ाई लिखाई को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है। इसका नजारा है ये वीडियो…

इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद समझ जाएंगे कि पाकिस्तान के स्कूलों में होने वाली पढ़ाई का स्तर क्या है। इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि पाकिस्तान बच्चों की पढ़ाई को महत्व नहीं दिया जाता है। इसलिए बच्चे बम और बारूद लेकर बड़े होते हैं।

Related posts

बदरीनाथ की दुल्हनिया को लखनऊ से ज्यादा ये शहर है पसंद!

Anuradha Singh

संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद रिधिमा हरिद्वार पहुंची

Trinath Mishra

…जब मंत्री ने लोगों से पूछा, बंदरों की समस्या से कैसे निपटें ?

bharatkhabar