उत्तराखंड

देहरादून से टॉपर्स की लगी भीड़, देखें सीबीएसई बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट

BIHAR RESULT देहरादून से टॉपर्स की लगी भीड़, देखें सीबीएसई बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट

एजेंसी, देहरादून। सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में देहरादून रीजन देश में शीर्ष पर रहा। देशभर से कुल 13 टॉपर निकले। इनमें से सात टॉपर दून रीजन ने दिए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर 25 छात्र-छात्राएं रहीं। इनमें 10 छात्र अकेले दून रीजन से हैं। तृतीय स्थान पर 42 छात्र रहे। इनमें से 18 छात्र दून रीजन के हैं। दून रीजन से बड़ी संख्या निकले टॉपरों में अधिकांश छात्र-छात्राएं गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद जिले से हैं।

देहरादून रीजन के टॉपर

प्रथम (499 नंबर) कुल तेरह, दून रीजन के सात
सिदांत पेंगोरिया- लॉटसवेली इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 126 नोएडा
दिव्यांश वाधवा- बालभारती पब्लिक स्कूल, नोएडा
अंकुर मिश्रा- एसएजे स्कूल, सेक्टर-14 सी, वसुंधरा, गाजियाबाद
वत्सल वाष्र्णेय- दीवान पब्लिक स्कूल, वेस्टर्न रोड, मेरठ कैंट
इश मदान- सीएच छबीलदास पब्लिक स्कूल, पटेलनगर, गाजियाबाद
अपूर्वा जैन- उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स, शास्त्रीनगर, गाजियाबाद
शिवानी लथ- मयूर स्कूल, सेक्टर 126, नोएडा

द्वितीय- (498 नंबर) कुल -25 दून के 10
मल्लिका मंडल- अपीजय पब्लिक, सेक्टर-2 पलवल हरियाणा।
तारुष राजावात-प्रियांक माड्रन स्कूल, नौरंगाबाद, धामपुर, जिला बिजनौर
पाखी वत्स- गुरुकुल स्कूल, एनएच-24, गाजियाबाद।
निशिता सिंह- दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड, गाजियाबाद
प्रथम कुमार श्रीवास्तव- अमेठी इंटरनेशनल स्कूल, गाजियाबाद।
राधिका गुप्ता- दिल्ली पब्लिक स्कूल, गामा सेक्टर, ग्रेटर नोएडा।
मनन गुप्ता- खेतान पब्लिक स्कूल, राजेंद्रनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद।
गार्गी गोयल- विश्व भारती पब्लिक स्कूल, सेक्टर 28 नोएडा।
पुष्पा चौधरी, चिल्ड्रंस एकेडमी, विजयनगर, सेक्टर- नौ, गाजियाबाद।
जानवी बिष्ट- रॉली इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम, गाजियाबाद।

तृतीय (497 तृतीय) कुल-42, दून के 18
सुहानी जोशी- दीप मेमोरियल पब्लिक स्कूल, रामप्रस्थ, गाजियाबाद।
शुभ अग्रवाल- दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ कैंट।
जगनूर कौर- एमनिटी पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर, यूएसनगर।
लोकेश जोशी-सेंट पीटर्स स्कूल, किशनपुर, यूएसनगर।
गौरी सिंह, अमेठी इंटरनेशनल स्कूल, वसुंधरा, गाजियाबाद।
अशिता सिंह पंवार- डीपीएस इंदिरापुरम, गाजियाबाद।
राघव सिंघल- गुरुकुल द स्कूल, एनएच-24, गाजियाबाद।
आदित्य तोमर-डीपीएस, राजनगर, गाजियाबाद।
अनमोल गुप्ता- अपीजय स्कूल, सेक्टर-16, नोएडा।
कुषाग्र रघुवंशी- डीपीएस, सेक्टर-132, नोएडा।
मेहुल गर्ग, डीपीएस, मेरठ रोड, गाजियाबाद।
इशिता अग्रवाल, डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेंद्रनगर, गाजियाबाद।
रिद्धिमा गुप्ता- वनस्थली पब्लिक स्कूल, वसुंधरा, गाजियाबाद।
शगुन मित्तल, डीपीएस, देहरादून।
शौर्य अग्रवाल- अमेठी इंटरनेशनल स्कूल, वसुंधरा, गाजियाबाद।
नित्यम, पारीक- लोटवेली इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-126, नोएडा।
कशिश मेहरोत्रा- अमेठी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-एक, वसुंधरा, गाजियाबाद।
दीपांशु बिशर्या- केएल इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ।

Related posts

Landslide in Chamoli: चमोली में भूस्खलन के कारण मकान ढहने से दो की मौत, 5 लोगों को किया रेस्क्यू

Rahul

रुड़की: नियमों को ताक पर रख खुलेआम की जा रही विदेशी शराब की बिक्री

pratiyush chaubey

आयुर्वेद विवि में अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, नियुक्ति करने की मांग

bharatkhabar