featured खेल यूपी

पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों पर दर्ज होगा देशद्रोह का मामला, सात लोग गिरफ्तार

UP पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों पर दर्ज होगा देशद्रोह का मामला, सात लोग गिरफ्तार

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की हार और पाकिस्तान की जीत पर जश्न और पाक समर्थित नारे लगाने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की हैा पुलिस ने इस मामले में पांच जिले के सात लोगों को गिरफ्तार किया है और चार लोग हिरासत में लिए गए हैं। सीएम योगी का कहना है कि जिन लोगों ने पाकिस्तान की जीत पर खुशियां मनाई है और पटाखे फोड़े हैं उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

CM Yogi 4 पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों पर दर्ज होगा देशद्रोह का मामला, सात लोग गिरफ्तार

बता दें कि 24 अक्टूबर को पाकिस्तान और इंडिया के बीच टी-20 मैच खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को करारी हार दी थी। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। इसके बाद यूपी समेत देश के कई जिलों में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया गया और पाकिस्तान की जीत में नारे लगाए गए। बता दें कि इस मामले में बरेली, बदायूं, सीतापुर और आगरा में मुकदमे दर्ज हुए थे।

CM YOGI 6 पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों पर दर्ज होगा देशद्रोह का मामला, सात लोग गिरफ्तार

वहीं आरोपियों में से एक आरोपी बंदायु का है जिसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 24 अक्टूबर को पाकिस्तान की जीत की खुशी में उसने पाक का झंडा लगाकर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किया था। वहीं बरेली के 2 लोगों ने अपने फोन पर व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर पाकिस्तान के जीतने की खुशी जाहिर की थी। साथ ही शिकायतकर्ता के साथ गाली गलोज की। व्हाट्सएप स्टेटस लगाने और पाक की जीत पर खुशी जाहिर करने पर युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। और युवक को गिरफ्तार किया गया।

pakistan 2 पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों पर दर्ज होगा देशद्रोह का मामला, सात लोग गिरफ्तार

 

वहीं एक अन्य आरोपी बरेली के इज्जतनगर थानाक्षेत्र का है। आरोप है कि उसने अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर पाकिस्तानी खिलाड़ी का समर्थन किया और भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में अपशब्द लिखा। वहीं आगरा के जगदीशपुर थाने में दर्ज मुकदमे में आरोप है कि भारत की हार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गई और देश विरोधी नारे लगाए गए।

Related posts

लखनऊ की कविता के कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी, सरकार से मिली ‘आजीविका’ भरी टूलकिट

Shailendra Singh

सरकार का मंहगी चीजें बेचने वालो पर शिकंजा, बनाई नेशनल एंटी प्रॉफिटिंग अथॉरिटी

Rani Naqvi

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कसा जेटली पर तंज, बताया फ्लॉप वित्त मंत्री

Vijay Shrer