Breaking News featured देश

विदेशों में बसे भारतीयों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता : सुषमा स्वराज

sushma swaraj विदेशों में बसे भारतीयों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता : सुषमा स्वराज

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किडनी ट्रांसप्लांट के बाद आज पहली बार सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया और अमेरिका में भारतीयों के ऊपर हो रहे हमले के बारे में सदन में जानकारी दी। इसके साथ ही भारतीयों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

sushma swaraj विदेशों में बसे भारतीयों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता : सुषमा स्वराज

भारतीयों की सुरक्षा के मामले में पर्याप्त कार्यवाही न करने के आरोपों पर केंद्र सरकार की ओर से आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत सभी अमेरिकी प्रतिनिधियों ने भारतीयों के खिलाफ़ अमेरिका में हुई हिंसा को लेकर निंदा जाहिर की है। भारत सरकार भी इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करती है।

इसके साथ ही स्वराज ने कहा कि विदेशों में बसे भारतीयों की सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने हैदराबाद के इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला के परिवार से भी बात की है और पूरी मदद का भरोसा दिलाया। इसके बाद अमेरिका में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को दूसरे पीड़ित भारतीय युवक से हालचाल जानने के लिए भेजा।

बता दें कि मंगलवार को भी कांग्रेस ने विदेशों में भारतीयों पर हो रहे हमलों का मुद्दा लोकसभा में उठाया था। इस मुद्दे पर नहीं बोलने की अनुमति देने पर कांग्रेस, राकांपा, राजद सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया था।

Related posts

एनएसजी सदस्यता पर ओबामा का समर्थन, मोदी बोले ‘शुक्रिया’

bharatkhabar

बड़ा हादसा : 100 साल पुरानी इमारत गिरने से 12 की मौत, 40 लोगों के फंसे होने की आशंका

bharatkhabar

In Pics: काले कपड़ों में श्रुति हासन का कातिलाना अंदाज !

Nitin Gupta