featured जम्मू - कश्मीर

सुरक्षाबलों ने अब तक किया 5 आतंकियों का एनकाउंटर, 4 दिन में 14 को उतारा मौत के घाट

जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ सुरक्षाबलों ने अब तक किया 5 आतंकियों का एनकाउंटर, 4 दिन में 14 को उतारा मौत के घाट

जम्मू-कश्मीर के शोपियों में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 5 आतंकियों की मौत हो गई है।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के शोपियों में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 5 आतंकियों की मौत हो गई है। फिलहाल मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुबह के वक्त सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों के मार गिराया था। अब तक 5 आतंकी ढेर हो चुके हैं। सुरक्षाबलों ने 4 दिन में 14 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।

बता दें कि आईजीपी कश्मीर विजय कुमार का कहना है कि आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि अभी भी दो-तीन आतंकी गांव में घिरे हुए हैं। इससे पहले गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। शोपियां जिले के सुगू गांव में चल रहे एनकाउंटर में एक घर में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। सेना और सीआरपीएफ के इस ज्वांइट ऑपरेशन की शुरुआत बुधवार रात डेढ़ बजे के करीब हुई, जब सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली।

https://www.bharatkhabar.com/bjp-mp-from-ladakh-replied-to-rahul-gandhi/

वहीं जिले में रविवार और सोमवार को लगातार दो दिन तक अलग-अलग मुठभेड़ चली थी, जिसमें नौ आतंकियों को मार गिराया गया था। रविवार को पांच आतंकी ढेर किए थे तो वहीं, सोमवार को चार आतंकवादियों को सेना ने मारा था। पिछले दो सप्ताह में सेना ने नौ बड़े ऑपरेशंस को अंजाम दिया है, जिसमें 22 आतंकवादियों को मार गिराया है।

Related posts

मॉब लिंचिंग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना

rituraj

ड्रग्स केस में NCB की बड़ी कार्रवाई, कई डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसरों के घर छापेमारी

Hemant Jaiman

आधिकारिक दौरे पर भारत आए जापान के PM, भारत-जापान शिखर बैठक में लेंगे हिस्सा

Rahul