December 8, 2023 10:44 pm
featured देश

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर रियाज नायकू ढेर 

जम्मू कश्मीर.jpg2 जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर रियाज नायकू ढेर 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सेना के बीच चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना ने हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को ढेर कर दिया है। हालांकि, इस मामले में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। पुलवामा जिले में एनकाउंटर के बीच कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। 

बता दें कि अधिकारियों ने बताया कि एहतियाती कदम के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बेगपुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया, ‘पुलिस ने एक सटीक सूचना के आधार पर गत रात बेगपुरा में एक अभियान शुरू किया। वरिष्ठ अधिकारी कल रात से ही इसकी निगरानी कर रहे हैं।’

https://www.bharatkhabar.com/security-forces-continue-operations-against-terrorists-in-pulwama-district-of-jk-one-terrorist-killed/

इससे पहले पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से हथियार एवं गोला बारुद बरामद किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात को दक्षिण कश्मीर के इस जिले में त्राल इलाके के सतुरा गांव में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने सतुरा क्रॉसिंग पर आतंकवादी को उस समय पकड़ा जब उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। अधिकारियों ने बताया कि उससे पूछताछ करने पर सुरक्षाबलों ने एक एके-56 राइफल, पांच एके मैगजीन, 150 एके गोलियां, तीन चीनी हथगोले तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए।

Related posts

सीएम ने अल्मोड़ा पहुंचकर अधिकारियों के साथ की बैठक, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

Aman Sharma

मंदी की फिल्म थ्योरी पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविशंकर प्रसाद को घेरा, कहा फिल्मी दुनिया से बाहर आएं

Rani Naqvi

कोल्ड्रिंग में नशा पिलाकर डॉक्टरों का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी नर्स

Rani Naqvi