featured देश राज्य

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, टॉप कमांडर समेत पांच आतंकी ढेर

jammu kashmir

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार को सुरक्षा बलों को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर समेत पांच कुख्यात आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया। इनमें कश्मीर यूनिवर्सिटी का वो असिस्टेंट प्रोफेसर भी शामिल है, जो कुछ दिनों से गायब था और अब उसके आतंक की राह पकड़ लेने का खुलासा हुआ है।

jammu kashmir
jammu kashmir

बता दें कि रविवार की सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों की ओर से भीषण गोलीबारी चल रही थी, और दोपहर से पहले सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी उस समय मिली जब उन्होंने 5 आतंकियों को मार डाला। इनमें हिज्बुल का टॉप कमांडर सद्दाम पाडर, डॉक्टर मुहम्मद रफी भट, बिलाल मौलवी और आदिल मलिक शामिल हैं। डॉक्टर मुहम्मद रफी भट कश्मीर यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था, लेकिन कुछ दिन पहले वो लापता हो गया, बाद में पता चला कि उसने आतंक की राह पकड़ ली है।

वहीं सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर अंतिम वार से पहले उन्हें सरेंडर का भी मौका दिया। भट के परिजन मौके पर बुलाए गए और उनसे अपने बेटे को आतंक की राह छोड़ देने की अपील करवाई गई। खुद शोपियां के एसपी ने माइक पर आतंकियों से कहा कि वे गोली चलाना बंद कर दें और सरेंडर कर दें क्योंकि आतंक से उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होगा। लेकिन आतंकियों ने किसी की नहीं सुनी और फायरिंग जारी रखी। जवाब कार्रवाई में पांचों आतंकी ढेर हो गए।

Related posts

इन उपायों से आसानी से बढ़ाएं फोन में इंटरनेट की स्पीड

Aditya Mishra

Coronavirus: कोरोना के नए वेरियंट को लेकर सरकार की हाईलेवल मीटिंग, हेल्थ एक्सपर्ट को अलर्ट रहने की अपील

Rahul

उन्नाव में रेप पीड़िता के चाचा को आरोपी की धमकी, जांच के लिए एसआईटी का गठन

Trinath Mishra