featured जम्मू - कश्मीर

बारामूला में सुरक्षा बलों ने रफियाबाद में आईईडी को किया डिफ्यूज किया, बड़ा हादसा टला

JAMMU 1 बारामूला में सुरक्षा बलों ने रफियाबाद में आईईडी को किया डिफ्यूज किया, बड़ा हादसा टला

जम्मू-कश्मीर में उत्तरी कश्मीर बारामूला में सीमा सुरक्षा बल ने गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के रफियाबाद के सैदपोरा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री शेड के पास लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस को ठीक करके और डिफ्यूज करके एक बड़ी त्रासदी को टालने का दावा किया है।

697817 jammu kashmir terrorist attack बारामूला में सुरक्षा बलों ने रफियाबाद में आईईडी को किया डिफ्यूज किया, बड़ा हादसा टला

बता दें कि एक अधिकारी ने बताया कि सैदपोरा गांव में एक यात्री शेड के पास संदिग्ध आतंकियों ने आईईडी लगाया था, जिसका पता बीएसएफ की 143 यूनिट ने लगाया। उन्होंने कहा कि एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर, बीएसएफ की 143 यूनिट की एक टीम ने आज इलाके में तलाशी के दौरान आईईडी का पता लगाया।

सुरक्षाबलों

वहीं अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने बम निरोधक दस्ते के साथ बाद में आईईडी IED को खंगाला और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस बीच, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

Related posts

World Earth Day- कब से हुई इसकी शुरूआत-जाने

mohini kushwaha

एसपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, आगामी चुनाव को लेकर तैयार की जाएगी रणनीति

Ankit Tripathi

यूपी को किसी को गोद लेने की जरूरत नहींः प्रियंका

kumari ashu