featured छत्तीसगढ़ राज्य

 छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके से सुरक्षा बलों ने किया तीन नक्सलियों को गिरफ्तार

chhatisgarh  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके से सुरक्षा बलों ने किया तीन नक्सलियों को गिरफ्तार

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोलमपल्ली गांव के करीब सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बासागुड़ा थाने से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में था तब दो पुरुष और एक महिला पुलिस दल को देखकर छिपने लगे। बाद में पुलिस दल ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पोड़ियम नागेश, माड़वी मासे और कड़ती चन्दैया  बताया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोड़ियम नागेश के खिलाफ एक स्थायी वारण्ट, माड़वी मासे के खिलाफ दो स्थायी वारण्ट और कड़ती चन्दैया के खिलाफ तीन स्थायी वारण्ट हैं। बता दें, बीजापुर में हाल के दिनों में नक्सली गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है। इसी महीने सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया था।

Related posts

लखनऊ: अब किडनी ट्रांसप्लांट करेगा रोबोट, आएगा सिर्फ इतना खर्चा, जानकारी के लिए पढ़ें खबर

Shailendra Singh

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 24.71 करोड़

Neetu Rajbhar

लखनऊ: बरामद किए गए 101 गुमशुदा मोबाइल फ़ोन, कीमत लगभग 32 लाख

Shailendra Singh