featured देश राज्य

दक्षिण कश्‍मीर स्थित पुलवामा जिले के त्राल सेक्‍टर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

atanki दक्षिण कश्‍मीर स्थित पुलवामा जिले के त्राल सेक्‍टर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर। दक्षिण कश्‍मीर स्थित पुलवामा जिले के त्राल सेक्‍टर में सुरक्षाबलों ने बीते मंगलवार शाम हुई मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी स्नाइपर और उसके दो साथी आतंकियों को मार गिराया है। पिछले 10 दिनों के दौरान घाटी में सुरक्षाबलों पर स्नाइपर हमले में इसी आतंकी माड्यूल का हाथ माना जा रहा है। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए पाकिस्तानी आतंकी की पहचान मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। जो जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का भतीजा है। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने उस्मान के खातमे को सुरक्षाबलों के लिए ‘इस साल की सबसे बड़ी सफलता’ करार दिया है।

atanki दक्षिण कश्‍मीर स्थित पुलवामा जिले के त्राल सेक्‍टर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

उस्मान जैश सरगना मसूद अजहर के बड़े भाई इब्राहिम का बेटा है

बता दें कि उस्मान जैश सरगना मसूद अजहर के बड़े भाई इब्राहिम का बेटा है, जो कि 1999 में जैश सरगना को छुड़ाने के लिए एअर इंडिया के विमान IC-814 को हाईजैक करने में शामिल था। ऐसा माना जा रहा है कि उस्मान करीब एक साल पहले सीमा पार कर घाटी में घुसा था और तब से अंडरग्राउंड था। सुरक्षाबलों के मुताबिक, उस्मान ने इस दौरान चार स्नाइपरों की टीम तैयार की। जो पिछले करीब दो हफ्तों के दौरान सुरक्षाबलों पर हमले कर रहे थे। हालांकि सुरक्षाबलों ने बीते मंगलवार शाम उस्मान को उसके दो साथी आतंकियों को ढेर कर दिया।

मुठभेड़ के बाद तीन शव बरामद किए गए

वहीं अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले में त्राल के चंकेतार गांव में दिनभर चली मुठभेड़ के बाद तीन शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के बाद एम-4 कार्बाइन भी बरामद की गई जिनका सुरक्षा बलों पर किए जाने वाले स्नाइपर हमलों में इस्तेमाल किए जाने की आशंका है। बता दें कि पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में इस स्नाइपर्स द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में तीन जवान शहीद हो चुके हैं।

Related posts

जहरीली शराब पीने से अब तक 39 लोगों की मौत, 30 मरीजों का चल रहा है इलाज

Rahul

पाक ने फिर अलापा कश्मीर का राग,यूएन में कहा हो रहा मानवाधिकार का उल्लंघन

lucknow bureua

विदेशों की वैक्सीन की तुलना में सबसे सस्ती है भारत की वैक्सीन, जानें कितने रुपये में लगेगा टीका

Aman Sharma