featured यूपी

प्रदेश की जेल अब होगी और सुरक्षित, सिक्योरिटी ऑडिट से निकलेगा रास्ता

प्रदेश की जेल अब होगी और सुरक्षित, सिक्योरिटी ऑडिट से निकलेगा रास्ता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जेलों में लगातार कई घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके बाद अब राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही। जेल में बंद कैदियों के बीच मारपीट, हिंसा, उपद्रव जैसी घटनाएं भी सामने आई। जिसके बाद अब सिक्योरिटी ऑडिट करवाने की योजना बनाई गई है।

मंगलवार को पांच जेलों का सिक्योरिटी ऑडिट

इसी क्रम में मंगलवार को बहराइच, सुल्तानपुर, बलिया, उन्नाव और सिद्धार्थनगर की जेलों का ऑडिट करवाया गया। जिसकी रिपोर्ट डीजी जेल आनंद कुमार को सौंपी जाएगी, यह ऑडिट करवाने के पीछे जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का लक्ष्य है। किसी भी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है।

कैसे किया जाएगा सिक्योरिटी ऑडिट

इस पूरी प्रक्रिया में अलग-अलग सुरक्षा बैरकों की आकस्मिक जांच की जाएगी। सुरक्षा और सर्विलांस जैसे सभी उपकरणों की भी जांच होगी। सीसीटीवी कैमरे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और उसकी रिकॉर्डिंग से लेकर कैमरे की क्वालिटी तक चेक किया जाएगा। आकस्मिक तलाशी के दौरान आधुनिक उपकरण का इस्तेमाल करके पूरी जांच-पड़ताल होगी।

जिसमें पोल मेटल डिटेक्टर, बैगेज स्कैनर, हैंड हेल्ड मेटल डिटेकटर जैसे उपकरण मदद में लाये जाएंगे। पिछले दिनों बांदा जेल में बंद कैदी के भागने की खबर सामने आई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में यह मामला इतना गंभीर नहीं निकला, लेकिन इस तरह की चूक आगे ना हो इसी के लिए अब सभी जेलों में सिक्योरिटी ऑडिट किया जाएगा।

Related posts

कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग के साथ रोजगार भी हो रहा उपलब्ध

sushil kumar

पीएम मोदी आज सरदार पटेल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा

mahesh yadav

कन्या पूजन के बाद बोइंग उड़ान की सौगात देंगे मुख्यमंत्री

Rani Naqvi