Breaking News यूपी

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लखनऊ: मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बदला बदला नजारा दिखाई दिया। सुबह से ही भारी सुरक्षा व्यवस्था विधानसभा के आसपास नजर आई। दरअसल मंगलवार 17 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, इसी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम दिखाई दे रहे हैं।

यूपी विधानसभा के 1 किलोमीटर में पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। ट्रैक्टर, ट्रॉली, बैलगाड़ी पर पूरी तरह से रोक होगी। तांगा गाड़ी, आग्नेय अस्त्र, ज्वलनशील पदार्थ, सिलेंडर, घातक पदार्थ, हथियार के साथ पहुंचने पर पूरी तरह से पाबंदी है।

इस परिधि के अंदर किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन भी नहीं होगा। अगर 1 किलोमीटर के दायरे में यह सारे नियम नहीं मानेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश जेपीसी लॉ एंड आर्डर, लखनऊ पीयूष मोरडिया द्वारा दिया गया है। बता दें कि राजधानी लखनऊ में पहले से ही धारा 144 लागू है, ऐसे में कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने पर लगातार जोर दिया जा रहा है।

बदले हुए ट्रैफिक पर नजर डालें तो लाल बत्ती चौराहा, पार्क रोड, कैसरबाग, परिवर्तन चौक, चिरैया झील, बर्लिंगटन, बैकुंठ धाम, 1090 चौराहा, बंदरिया बाग, केकेसी तिराहा, संकल्प वाटिका, दैनिक जागरण चौराहा, हजरतगंज चौराहा, सिकंदरबाग, रॉयल होटल चौराहा इन जगहों पर आवागमन परिवर्तित रहेगा।

दूसरी तरफ सदन में भारी हंगामा की आशंका जताई जा रही है। विपक्ष कई मुद्दों को उठाने की बात पहले ही कह चुका है। जिनमें 69000 शिक्षक भर्ती, महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था सबसे प्रमुख होंगे। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में इसके पहले यह विधानसभा सत्र काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

Related posts

कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी को लिया आड़े हाथ, कहा- आपने अब तक सब कुछ कहा और कभी सुना नहीं, राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट

Aman Sharma

कोरोना की रोकथाम व बचाव: स्वयंसेवकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मिला ऑनलाइन प्रशिक्षण

Shailendra Singh

साहब मुझे बचा लो मुझे मेरे परिवार वाले जान से मार देंगे ये कहना है एसएसपी आवास पहुँची एक लड़की का

Rani Naqvi