Breaking News featured दुनिया

सुरक्षा एजेंसियों का अंदेशा, गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमला कर सकता है हाफिज

hafiz 1 सुरक्षा एजेंसियों का अंदेशा, गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमला कर सकता है हाफिज

लाहौर। भारत के सबसे बड़े दुश्मन और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद ने भारत को धमकी देते हुए गणतंत्र दिवस पर आतंकवादी हमला करने का अंदेश जताया है। बताया जा रहा है कि आत्मघाती हमला कराने का आदेश जम्मू-कश्मीर में सक्रिय लश्कर आतंकियों को दिया है। देश के खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस को 5 जनवरी को आतंकी हमला होने की आशंका के लिखित इनपुट दिए हैं। इसके बाद विशेष पुलिस आयुक्त पी कामराज ने शनिवार को नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
hafiz 1 सुरक्षा एजेंसियों का अंदेशा, गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमला कर सकता है हाफिज

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट दिए हैं कि हाफिज सईद गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमला कराने की फिराक में है। यह काम उसने जम्मू कश्मीर में सक्रिय लश्कर आतंकियों को सौंपा है।26 जनवरी की सुरक्षा व्यवस्था दिल्ली पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों लिए चुनौती बनी है। इस बार गणतंत्र दिवस पर 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आ रहे हैं।

ऐसे में भारत की छवि खराब करने के लिए हाफिज सईद आतंकी हमला कराना चाहता है। पुलिस इन इनपुट को बहुत गंभीरता से ले रही है। उसने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना शुरू कर दिया है। राजपथ के आसपास समेत पूरे नई दिल्ली इलाके में विशेष पिकेट लगाकर चेकिंग की जा रही है। रात के समय खासकर राजपथ के पास गश्त बढ़ा दी गई है। विशेष पुलिस आयुक्त पी कामराज खुद सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हैं। उन्होंने शनिवार को नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई। इसमें सुरक्षा के विशेष कदम उठाने को कहा है।

Related posts

आरसीबी को हरा प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद, बैंगलोर का सफर खत्म

lucknow bureua

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक समाप्त, वसीम रिजवी सहित जनसंख्या कानून का विरोध

Shailendra Singh

पाकिस्तानः खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, आर्मी कैप्टन सहित 12 जवानों की मौत

Rahul