Breaking News featured देश राज्य

धारा 144 हटाई गई, नमाज के लिए दी गई छूट, कल से सामान्य रहेंगे हालात

jammu kashmir धारा 144 हटाई गई, नमाज के लिए दी गई छूट, कल से सामान्य रहेंगे हालात

श्रीनगर। कश्मीर में शुक्रवार को प्रतिबंधों में ढील दी गई ताकि लोग स्थानीय मस्जिदों में जुम्मे की नमाज पढ़ सकें। स्कूल फिर से खुल गए और कुछ इलाकों में लोग सड़कों पर नजर आए। इस बीच, किसी भी संभावित विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पूरी घाटी में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्राधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि किसी भी कश्मीरी को परेशान नहीं किया जाए। इसके बाद यह कदम उठाया गया है।

अन्य अधिकारियों ने बताया कि जुम्मे की नमाज से पहले पूरी कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के फैसले के खिलाफ संभावित विरोध प्रदर्शन नहीं हो पाएं। उन्होंने कहा कि श्रीनगर के सिविल लाइन्स और डल झील के कुछ इलाकों में लोगों को आवाजाही की छूट देने के एक दिन बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये एहतियाती कदम उठाए गए हैं। सांबा जिले में, कुछ स्कूल फिर से खुल गए और बच्चों को स्कूल जाते देखा गया।

Related posts

बिहार के दसवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित,  68.89 फीसदी परीक्षार्थियों को मिली सफलता

Ankit Tripathi

रोजगार की तलाश होगी खत्म, शिक्षक भर्ती के 15 हजार पदों पर करें आवेदन

Aditya Mishra

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से होगा शुरू

Trinath Mishra