featured उत्तराखंड राज्य

सचिव पर्यटन ने पर्यटन से संबंधित योजनाओं का जायजा लिया

दिलीप जावालकर सचिव पर्यटन ने पर्यटन से संबंधित योजनाओं का जायजा लिया

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान पर्यटन विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की अब तक हुई प्रगति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान उन्होंने पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन बहुमंजिला कार पार्किंग तथा पिथौरागढ़ स्थित लंदन फोर्ट के अतिरिक्त नागरिक उड्डयन से संबंधित विकास कार्यों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों तथा कार्यदाई एजेंसियों को समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

दिलीप जावालकर सचिव पर्यटन ने पर्यटन से संबंधित योजनाओं का जायजा लिया

इसे भी पढ़ें-पर्यटन विभाग लगाएगा ऋषिकेश में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैंप

आपको बता दें कि गुरुवार को पर्यटनमंत्री राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’13 डिस्टिक 13 डेस्टिनेशन’ के अंतर्गत चयनित मोस्टामानु का भ्रमण करेंगे। पिथौरागढ़ स्थित लंदन फोर्ट का निरीक्षण करते हुए सचिव पर्यटन ने अब तक अपूर्ण रहे कार्यों पर असंतोष प्रकट किया और जो कार्य अभी तक पूरे नहीं हुए हैं उनके लिए एक नई डीपीआर तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

पर्यटन सचिव  ने लंदन फोर्ट में लाइट एंड साउंड शो के लिए किसी विशिष्टकृत एजेंसी के साथ अनुबंध करने के निर्देश दिए ताकि इसे एक आदर्श लाइट एंड साउंड शो के रूप में प्रदर्शित किया जा सके।सचिव पर्यटन ने जिलाधिकारी को कार्यदाई संस्था की कार पार्किंग प्रोजेक्ट की प्लांट इंप्लीमेंटेशन यूनिट के साथ बैठक करने के निर्देश दिए, जिससे कि यथाशीघ्र अवशेष कार्यों को अंतिम स्वरूप दिया जा सके।

इसे भी पढ़ें-शहीद सैनिकों के सम्मान में देहरादून में जल्द ही एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण करवाया जाएगा- सीएम

भ्रमण के बाद जावलकर ने बताया कि पिथौरागढ़ में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा और इसके पूरा होने के बाद बाजार क्षेत्र में विकराल रूप ले चुकी ट्रैफिक की समस्या से निजात पाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग की योजना लंदन फोर्ट को एक हेरिटेज प्रॉपर्टी के रूप में विकसित करने की है ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को इस प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व वाले किले की ओर आकर्षित किया जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवा आरंभ करने की योजना के लागू हो जाने पर इस दूरस्थ जनपद की और पर्यटन का प्रवाह तीव्रता से बढ़ सके।

Related posts

विकास दुबे एनकांउटर पर आया बॉलीवुड का रिएक्शन, जाने किसने क्या कहा 

Rani Naqvi

कांवडिय़ों के उपद्रव पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

mahesh yadav

22 अक्टूबर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul