दुनिया featured

म्यूनस्टर की सड़क पर मचा आतंक-आई बर्लिन की याद

13 5 म्यूनस्टर की सड़क पर मचा आतंक-आई बर्लिन की याद

नई दिल्ली। जर्मनी में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ हैं। जिसमें एक एक हमलावर ने वैन से कुचलकर करीब चार लोगों को मार डाला। बता दे कि इस घटमा में 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से पता चला हैं कि 10 लोगों की हालत काफी नाजुख बताई जा रही हैं जर्मनी में एक हमलावर ने वैन से कुचलकर करीब चार लोगों को मार डाला। इस हमले में 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है जिसमें से दस की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हमले को अंजाम देने के बाद वैन में सवार हमलावर ने भी खुद की भी गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। यह घटना जर्मनी के राज्य नॉर्थराइन वेस्टफेलिया के पुराने शहर म्यूनस्टर में घटी। इस हमले के बाद भी वहां दहशत का माहौल है। जर्मनी में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब हमलावर ने लोगों को मारने के लिए किसी वाहन का इस्‍तेमाल किया हो।

13 5 म्यूनस्टर की सड़क पर मचा आतंक-आई बर्लिन की याद

बर्लिन हमले की याद

शनिवार शाम की घटना ने 19 दिसंबर 2016 को बर्लिन में हुए हमले की याद ताजा कर दी। उस दिन भी एक तेज गति से आते ट्रक ने कई लोगों को बेरहमी से कुचल डाला था। इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस हमले को अंजाम देने के लिए हमलावर ने क्रिसमस की तैयारी में सजी क्रिसमस मार्किट को चुना था, जहां उस वक्‍त काफी भीड़ थी। शनिवार को भी म्यूनस्टर में हमलावर ने इसी तर्ज पर हमलाकर अधिक से अधिक लोगों को मारने की कोशिश की थी। आपको बता दें कि म्‍यूनस्‍टर सैलानियों का पसंदीदा शहर है। जर्मनी आने वाले सैलानी एक बार इस खूबसूरत शहर को देखने के लिए काफी संख्‍या में यहां का रुख करते हैं।

पल-भर में बदला माहौल

शनिवार को जिस वक्‍त यह हमला किया गया उस वक्‍त वहां स्थित ओपन रेस्‍त्रां ग्रासर केंपनकर्ल में काफी भीड़ थी। लोग अपने खाने और ड्रिंक का लुत्‍फ उठा रहे थे। इतने में ही एक तेज गति से आते ट्रक ने वहां की खुशियों को मातम में बदल दिया। हमले के बाद वहां पर चारों तरफ कुर्सियां और टेबल चारों तरफ फैल गईं और जमीन पर जहां तहां खून बिखरा हुआ था। हमले के बाद तीन लाख की आबादी वाले इस खूबसूरत म्यूनस्टर शहर में सशस्त्र पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। हमले के बाद फिलहाल पुलिस दो लोगों की तलाश में जुटी है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ये लोग हमले के बाद वैन में से निकल कर भागे थे। हालांकि पुलिस ने इस बारे में अब तक कोई और जानकारी नहीं दी है।
खुद को बचाने के लिए भाग रहे थे लोग

जर्मनी की घरेलू मीडिया के मुताबिक हमले के बाद मची अफरातफरी में लोग मदद के लिए चिल्‍ला रहे थे और बेतहाशा खुद को बचाने के लिए वहां से भाग रहे थे। कुछ लोगों ने स्‍थानीय मीडिया को इस पूरे वाकये के बारे में भी बताया है। वहीं पुलिस उस वैन की भी जांच करने में जुटी है जिसका इस्‍तेमाल हमलावर ने किया था। पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से घटनास्थल से दूर रहने का आग्रह किया है और साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहें ना फैलाने की हिदायत दी है. इलाके के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया है। पुलिस की गाड़ियों और एम्बुलेंस के अलावा पुलिस के हेलीकॉप्टर भी गश्त लगाते हुए दिख रहे हैं।

Related posts

ड्यूटी पर तैनात SI ने खुद को मारी गोली, जानें क्या है सुसाइड की वजह?

Shailendra Singh

सीएम योगी का आदेश, हर प्रभावित किसान को मिलेगा मुआवजा

Kalpana Chauhan

प्रयागराज के नवाबगंज थाना अंतर्गत शहाबपुर गांव के सामने अनियंत्रित होकर बस पलटी, 35 मजदूर घायल

Rani Naqvi