featured यूपी

लखनऊ में दूसरे बड़े मंगल पर दिखी चहल-पहल, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पहुंचीं अपर्णा यादव

लखनऊ में दूसरे बड़े मंगल पर दिखी चहल-पहल, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पहुंचीं अपर्णा यादव

लखनऊ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर राजधानी में लगे आंशिक कोरोना कर्फ्यू में पहले बड़े मंगल का रंग फीका रहा। हालांकि, दूसरे बड़े मंगल पर आज शहर में कई जगहों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भंडारे लगाए गए और प्रसाद वितरण किया गया।

हनुमान मंदिर पहुंचीं अपर्णा यादव

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू और समाजसेवी अपर्णा यादव भी बड़े मंगल पर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पहुंचीं और प्रसाद वितरित किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को बड़े मंगल की शुभकामनाएं भी दीं। इस दौरान उन्होंने सभी से कोरोना का टीका लगवाने और जागरुकता फैलाने की अपील भी की।

अपर्णा यादव ने कहा कि, नेता जी की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें वैक्सीन लगवाने की सलाह दी थी, जिसके बाद उन्होंने वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई। 2022 के विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्‍होंने कहा‍ कि, आने वाला चुनाव काफी दिलचस्प होगा।

मीडिया पॉइंट पर आयोजित किया गया भंडारा

वहीं, हजरतगंज स्थित मीडिया पॉइंट पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया। इसमें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मीडिया पॉइंट पर सांसद कौशल किशोर भी पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों के कार्य की सराहना की।

Hanuman Mandir लखनऊ में दूसरे बड़े मंगल पर दिखी चहल-पहल, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पहुंचीं अपर्णा यादव

Related posts

ISI को सूचना भेजना वाला पाकिस्‍तानी जासूस गिरफ्तार

Samar Khan

सपा छोड़कर सेक्युलर मोर्चा में शामिल हुए SP नेता लल्लन राय

mahesh yadav

10 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul