featured Breaking News देश राज्य

डेरे में अवैध पटाखा फैक्ट्री सील, सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी

dera sacha sauda 1 डेरे में अवैध पटाखा फैक्ट्री सील, सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी

सिरसा। डेरे में घुसने के बाद पुलिस लगातार को लगातार कई अहम चीजें बरामद हो रही है। पुलिस का सर्च ऑपरेशन पुलिस दूसरे दिन भी जारी है। इस दौरान हरियाणा जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक सतीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि डेरे के अंदर कई सारी चीजे जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि डेरे के अंदर से एक अवैध पटाखा फैक्ट्री को भी सील किया गया है। बताया जा रहा है कि डेरा काफी बड़ा होने के कारण रविवार से वहां पर खुदाई का काम शुरु होगा।

dera sacha sauda 1 डेरे में अवैध पटाखा फैक्ट्री सील, सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी
search operation in dera sacha sauda

पुलिस को डेरे से नए नोटों के साथ पुराने नोटों का जखीरा तथा प्लास्टिक की करेंसी बरामरद हुई है। प्लास्टिक की करेंसी का उपयोग डेरे में मिलने वाले सामान के लिए किया जाता था। पुलिस को यहां से एक ओवी वैन, बिना नंबर वाली कारें, हार्ड डिस्क, कंप्यूटर, लैपटॉप, दवाईयां तथा पुलिस को यहां से 2 नाबालिग समेत 5 लोग भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि डेरे में से पुलिस को प्रिंटिंग प्रेस, एमसीजी मार्ट, गेस्ट हाउस की भी छानबीन की जा रही है।

पुलिस को राम रहीम के इस रहस्यमयी दुनिया में से कई सारे विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुए हैं। यहां तक की एक खुफिया गुफा का भी पुलिस ने खुलासा किया है। इस गुफा के बारे में बताया जाए तो इसका गेट एक अलमारी में है और यह गुफा सीधा लड़कियों के कॉलेज में खुलती है। बताया जाता है कि राम रहीम खुफिया गुफा से होते हुए लड़कियों के कॉलेज में जाता था और वहां चयन कर लड़कियों को अपनी गंदी हवस का शिकार बनाता था। वही डेरे में जांच के लिए स्पेशल टीम बुलाई गई है।

Related posts

अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की कोई जरूरत नहीं: वेदांती महाराज

Rani Naqvi

शरीफ का न्यापालिका और पाक सेना पर आरोप, दोनों रच रहे मेरे खिलाफ साजिश

Vijay Shrer

बॉलीवुड के इस एक्टर ने बयां किया अपना दर्द, कहा कोई साथ काम नहीं करना चाहता

mohini kushwaha